20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश विसर्जन के बाद आधी रात को घर लौटने में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, मध्य रेलवे ने मुंबईकरों को दी खास सौगात

मुंबई में गणेश उत्सव की धूम है। इसी बीच अनंत चतुर्थी के दिन 10 दिन के गणपति बप्पा का विसर्जन किया हो जाएगा। इस खास दिन मुंबई के अलग-अलग जगहों पर भक्तों की भारी भीड़ विसर्जन के दिन जुटती है। ऐसे में भक्तों को इस बार घर में लौटने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Central Railway To Help Devotees Who are  Returning From Ganesh Visarjan Midnight

गणेश विसर्जन के बाद आधी रात को घर लौटने में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

Ganesh Chaturthi 2022 मुंबई में गणेश उत्सव की धूम है। साथ ही अनंत चतुर्थी के दिन भक्तों को विसर्जन के बाद घर लौटने में दिक्कत न हो इसके मद्देनजर मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बताना चाहते हैं कि मध्य रेलवे इस दिन रात में विशेष गाडियां चलाएगी। ये ट्रेनें 9 सितंबर की रात मध्य रेलवे के सीएसएमटी-ठाणे, कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल रूट पर चलाई जाएंगी।

मुंबई में गणेश विसर्जन के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए मध्य रेलवे ने अनंत चतुर्दशी पर 10 विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे की ये ट्रेनें 9 सितंबर की रात सीएसएमटी-ठाणे, कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल रूट पर चलेंगी। साथ ही ये उपनगरीय विशेष ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-Mumbai News: गणपति विसर्जन के लिए सेंट्रल रेलवे चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेनें, यहां है जानकारी

गौर हो कि मध्य रेलवे की विशेष लोकल कल्याण से 12.05 बजे मध्यरात्रि को रवाना होगी और रात 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ठाणे से रात 01.00 बजे लोकल ट्रेन छुटेगी जो रात 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। साथ ही ठाणे से 02.00 बजे छूटने वाली लोकल सुबह 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। जबकि सीएसएमटी से रात 01.40 बजे छूटने वाली लोकल 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी।

वहीं मध्य रेलवे में रात 02.30 बजे सीएसएमटी से छूटने वाली लोकल 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी। जबकि सीएसएमटी से 3.25 बजे रवाना होने वाली लोकल 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी। सीएसएमटी और पनवेल के बीच विशेष गाडियां भी चलाई जाएंगी। पनवेल से ररात 01.00 बजे छूटने वाली लोकल मध्यरात्रि 2.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।