
राजस्थानी महिला मंडल का गणगौर उत्सव
भिवंडी. आदर्श पार्क स्थित शिव सृष्टि अपार्टमेंट परिसर में शुक्रवार को दोपहर गवर के बनोला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जमुनादेवी झंवर ने कन्याओं के नृत्य को देखकर कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि मानो इन युवतियों ने अपनी माटी की संस्कृति और पारंपरिक रस्मों रिवाज को जि़ंदा रखने का कुशलता पूर्वक बीड़ा उठा लिया है। इनकी ओर से प्रस्तुत आकर्षक नाच-गान सराहनीय हैं। श्रीराम गौरी शंकर झंवर के निवास
इस अवसर पर मुस्कान झंवर, गिरजा मूंदड़ा, दीपा शर्मा, भाग्यश्री तापडिय़ा, तृप्ति बागड़ी, चांदनी डूडाणी, सोनू कोठारी, रेखा पेरीवाल, हर्षा झंवर, सुरभि झंवर, श्वेता लाहोटी, ज्योति मोहता, मेघा मूंदड़ा, प्रियंका लोहिया, तनूजा झंवर, मधु बाहिति, चांदनी कोठारी, मोना बाहिति, दीपा झंवर, वर्षा बजाज, सोनिका सोमानी, अन्नू करनाणी, आस्था दर्ग और बीना लोहिया आदि मौजूद थीं।
गणगौर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में महिलाएं सम्मानित
कल्याण. राजस्थानी महिला मंडल की ओर से रोटरी क्लब डोम्बिवली में गणगौर उत्सव आयोजित किया गया।
Published on:
06 Apr 2019 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
