19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊद का गुर्गा गैंगेस्टर फजलू रहमान गिरफ्तार

दाऊद का गुर्गा गैंगेस्टर फजलू रहमान गिरफ्तार गुजरात के साबरमती जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाए

2 min read
Google source verification
दाऊद का गुर्गा गैंगेस्टर फजलू रहमान गिरफ्तार

दाऊद का गुर्गा गैंगेस्टर फजलू रहमान गिरफ्तार

मुंबई. एक व्यवसाई से एक करोड़ रुपये का हप्ता माँगने के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर फजलू उर्फ फजल उल रहमान को गिरफ्तार किया है | कोर्ट द्वारा गिरफ़्तारी वारंट जारी करने के बाद मुंबई एंटी एक्स्ट्रोशन सेल ने गुजरात के साबरमती जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया है |

जानकारी अनुसार जून 2005 में मुंबई के एक व्यवसाई के मोबाइल पर विकी और भरत नाम के दो लोगो ने गैंगस्टर फजलू रहमान के नाम से धमकी देते हुए व्यवसाई से एक करोड़ रुपए हफ्ता देने की मांग की थी | लेकिन व्यवसाई ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद फजलू के गुर्गे ने 15 अक्टूबर 2005 को व्यवसाई पर हमला कर दिया | इस हमले में गोली लगने के कारण व्यावसाई गंभीर रूप से घायल हो गया | लेकिन उसकी जान बच गई | जिसके बाद डॉ.डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में हत्या करने की कोशिस और हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया गया था | इस मामला में उस समय साजिद उर्फ राजू उर्फ बबलू उर्फ बशीर अहमद सैयद (45), हुसैन खुर्शीद आलम शेख उर्फ हसन उर्फ सलीम (35), शेरू नासीर हुसैन (33) और सिराज आलम कमाल अहमद सैयद (41) किया गया था | इन आरोपियों से पूछताछ करने के बाद गैंगस्टर फजलू रहमान का नाम सामने आया था | इन्होने फजलू के निर्देश पर व्यवसाई पर गोली चलाई थी | इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया | आरोपियों को सजा भी हुआ | लेकिन फजलू तभी से फरार था |


महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में दर्ज है मामले

मूल रूप से बिहार का रहने वाला फजलू पहले बिहार के ही शातिर अपराधी जमील खान के साथ काम करता था. उसके बाद वह दाऊद इब्राहिम के करीबी मिर्जा दिलशाद के जरिए इरफान गोगा व बबलू श्रीवास्तव से मिला उनसे मिलने के बाद उनके लिए काम करने लगा | फजलू पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की ओर से सूरत के प्रफुल्ल साड़ी के मालिक से बाकी रकम के लिए धमकी देने, विशाल एक्सपोर्ट व बाघ-बकरी चाय वालों से फिरौती वसूलने के मामले भी दर्ज थे | वर्ष 1998 में फजलू रहमान और उसके साथी ने उद्योगपति गौतम अडाणी का गांधीनगर हाइवे अपहरण कर लिया था आरोप है कि इसके बदले अडाणी से 15 करोड़ की फिरौती मांगी थी जिसका भुगतान हवाला नेटवर्क के जरिए दुबई में किया गया था | इन मामलों में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर साबरमती जेल में रखा था | इस बिच कोर्ट द्वारा वारंट निकाले जाने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई आई है |