18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News Maha IIT-B: अब COVID-19 का इलाज करेंगे रोबोट्स, IIT Bombay की पहल…

स्मार्ट ट्रॉली ( Smart Trolley ), रैपिड एम्बुलेंस सर्विस ( Rapid Ambulance Service ) और प्रेगनेंसी केयर ( Pregnancy care ) जैसी मिलेंगी सुविधांए, अधिकांश आविष्कार ( Most Inventions ) अनुसंधान में लॉकडाउन ( LockDown2.0 ) के दौरान ही विकसित ( Developed ) किए गए

2 min read
Google source verification
Good News Maha IIT-B: अब COVID-19 का इलाज करेंगे रोबोट्स, IIT Bombay की पहल...

Good News Maha IIT-B: अब COVID-19 का इलाज करेंगे रोबोट्स, IIT Bombay की पहल...

रोहित के. तिवारी
मुंबई.कोविद-19 ( COVID-19 ) से लडने के लिए जहां हर कोई आगे आ रहा है, वहीं आईआईटी बॉम्बे ( IIT Bombay ) की ओर से भी आए दिन महामारी से निपटने के लिए कोई न कोई आविष्कार सामने आ रहे हैं। आईआईटी-बी की ओर से से अब रोबोट्स का आविष्कार किया गया है, जो न सिर्फ डॉक्टर्स समेत पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे अन्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा, बल्कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से कॉन्टैक्टलेस डिटेक्शन, हॉट स्पॉट मॉनिटरिंग, अस्पतालों के लिए स्मार्ट ट्रॉली, लॉजिस्टिक्स रियल-टाइम मॉनिटरिंग, रैपिड एम्बुलेंस सर्विस और प्रेग्नेंसी केयर को शामिल किया गया है। इनमें से अधिकांश अविष्कार अनुसंधान में लॉकडाउन के दौरान ही विकसित किए गए।

Maha Good News: कोविड 19 के लिए 'संजीवनी' साबित होगा यह GEL, आईआईटी बॉम्बे की पहल...







बीएमसी संग मिलकर स्क्रीनिंग...
वहीं आईआईटी-बी की ओर से ऑगले एआई (Augle AI) और फेक्लॉन लैब्स (Faclon Labs) के इस संयुक्त स्टार्ट-अप कंपनियों और बीएमसी के साथ मिलकर एक ऐसे स्वचालित प्लग और प्ले स्क्रीनिंग उपकरण का निर्माण कर रही है, जिसे दीवार पर लगाकर व्यक्तियों के थर्मल स्नैपशॉट न सिर्फ कैप्चर किए जा सकेंगे बल्कि बुखार आदि का पता भी लगाया जा सकेगा।

Maha Covid-19: IIT-Bombay का चमत्कार, तैयार किया Digital स्टेथोस्कोप...

दूर से ही संचालित होगी डिवाइस...
वहीं जनयू टेक्नोलॉजीज की ओर से डिजाइन रोबोट का स्मार्ट ट्रॉली का स्थानीय अस्पतालों में परीक्षण हो रहा है। वसई, लाइफकेयर अस्पताल के डॉ. ओम सिंह ने बताया कि इस स्मार्ट ट्रॉली से आइसोलेशन वार्ड समेत आपूर्ति इकाइयों के बीच भोजन, दवा, कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए दूर से ही संचालित किया जा सकता है।

Breaking Maha Corona: आईआईटी-बॉम्बे ने तैयार किया यूवी सैनेटाइजेशन केबिन, 100 प्रतिशत खत्म होगा कोविद-19...