
पारंपरिक तरीके से मनाया गुड़ी पाडवा पर्व
भिवंडी. हिंदू परंपरा के मुताबिक नववर्ष और चैत्र महीने का पहला दिन गुड़ी पाड़वा शनिवार को भिवंडी सहित पास-पड़ोस के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम व हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान में नजर आईं।
इस अवसर पर तिलक मित्र मंडल की ओर से ब्राह्मणआली स्थित गणपति मंदिर से बैंड पथक, ढ़ोल-ताशा और फलक आदि सजावट के साथ शोभा यात्रा निकाली गई थी। जिसमें महाराष्ट्रीयन पारंपरिक वेश-भूषा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे। तिलक चौक से यह जुलूस निकल कर जूनी पोस्ट आफिस, वाणी आली और बाजारपेठ होते हुए मंडई और शांताराम चौक से पारनाका, कासार आली होते हुए शिवाजी चौक पहुंच कर समारोह में तब्दील हो गया।
इस बीच जुलूस के रास्ते में पडऩे वाले सभी मंदिरों में गुड़ी की पूजा-अर्चना भी हुई। इसी दौरान अरुण पाटिल की अगुवाई में खोणी गांव से सैकड़ों महिला-पुरुषों का बैंड बाजा के साथ निकला जुलूस भी शिवाजी चौक आकर समारोह में समाहित हो गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद, कपिल पाटील, पूर्व कांग्रेसी सांसद सुरेश टावरे, भाजपा विधायक महेश चौघुले, शिवसेना विधायक रूपेश महात्रे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पप्पू राका, शिवसेना नेता सुभाष माने और मोहन वल्लाल, नीलेश अलसी, रामदास पाटील , प्रमोद पाटील, नगरसेविका ऋषिका राका, रोमा अलसी, ममता परमानी, नेहा कारेकर और नितेश निकम आदि मौजूद थे।
न्यू इंग्लिश स्कूल द्वारा धामणकरनाका और दादा साहेब दांडेकर विद्यालय गोपालनगर से भी गुड़ी पाडवा के अवसर पर रैली निकाली गई थी।
Published on:
07 Apr 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
