19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GHKKPM: दूर्वा ने लगाए सवी के कैरेक्टर पर भद्दे आरोप, सवी ने सच उगलवाने के लिए चली चाल

GHKKPM: सवि को पूरे कॉलेज के सामने दूर्वा उसे झूठा बताती है और उसके कैरेक्टर पर गंदे और गंभीर आरोप लगाती है। वो जैसे ही ईशान को देखती है अपनी बातों से मुकर जाती है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Oct 21, 2023

gum_hai_kisi_ke_pyaar_me.jpg

GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि भोसले इंस्टीट्यूट में इस वक्त नवरात्र फेस्ट चल रहा है। नवरात्र फेस्ट में सवि ने गरीब और जरूरतमंदों को स्टॉल लगाने के लिए बुलाती है। ये बात दूर्वा को पसंद नहीं आती है और वह उन लोगों की बेइज्जती करने का प्लान करती है। उसकी इस हरकत में उसके दोस्त भी उसका साथ देते हैं। सभी मिलकर शुक्ल जी की मां के स्टॉल पर जाते हैं और उन्हें परेशान करना शुरू कर देते हैं। तभी वहां पर सवि आ जाती है और वह दूर्वा को खरी खोटी सुनाती है।


सवी ने दूर्वा की हरकत पे लगाया जोरों का चाटा
सवि जैसे ही दूर्वा पर गुस्सा करती है वह उसके कैरेक्टर पर कमेंट्स करना शुरू कर देती है। दूर्वा सवि से कहती है उसने पहले उसके काका को फंसाया ताकि उनके घर में रह सके और अब उसके भाई को फंसा कर अपना काम निकाल रही है। उस जैसी लड़कियों का ये ही काम है। ये सुनते ही सवि उसे एक जोरदार चांटा मार देती है। इस बात से दूर्वा आग बबूला हो जाती है। ये बस देखकर सभी हैरान हो जाते हैं।

सवी ने चली चाल
इसके बाद जैसे ही वहां पर ईशान आता है दूर्वा सीधी बनकर सारा इल्जाम सवि पर डाल देती है। वह कहती है कि सवि ने उसे चांटा मारा। सवि कहती है कि उसने शुक्ला जी की मां के साथ बदतमीजी की है। वहीं, जैसे ही शुक्ला की मां को पता चलता है कि वो लड़की कोई और नहीं इस कॉलेज के मालिक की बेटी है तो वह सच छुपाने लगती है। ये देखकर सवि हैरान हो जाती है। इसके बाद सच सामने लाने के लिए सवि चाल चलते हुए गणेश पंडाल में आग लगने वाली बात को सामने लाती है। वह कहती है कि मैं दूर्वा से कह रही थी कि उसने गणेश पंडाल में अपने दोस्तों के साथ मिलकर आग लगाई थी और इसका सबूत उसके पास है।

दूर्वा ने सबके सामने मांगी मांफी
इस पर दूर्वा कहती है कि उसने ये बात कही ही नहीं थी उसने तो कहा था कि सवि लोगों को फंसा कर अपना काम निकालती है और ईशान सर को भी उसने ही फंसाया है। गलती से दूर्वा खुद ही सबके सामने अपना सच बोल देती है। ये सुनकर ईशान गुस्से में आ जाता है और उसे सवि से माफी मांगने के लिए कहता है। इसके बाद ईशान पूरे कॉलेज के सामने कहता है कि सवि उसकी शिष्या है और उसे लगता है कि वह इस कॉलेज का नाम रौशन कर सकती है। इसलिए वह सवि के साथ है और अगर किसी को इस बात से दिक्कत है तो वह सीधा मेरे से आकर बात करे। मेरे पीठ पीछे कोई अब इस पर बात नहीं करेगा।