
GURU POORNIMA: SIRDI KE SAI BABA
शिर्डी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को साई बाबा के शिर्डी दरबार में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार रात से ही बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को श्री की छवि और श्री साई सच्चरित्र का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर कम से कम दो लाख श्रद्धालुओं ने साई बाबा का दर्शन किया और अपनी श्रद्धा अनुसार उन्हें चढ़ावा चढ़ाया।
संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलिकर ने समाधि मंदिर में श्री की पूजा-अर्चना की। राज्य के गृह निर्माण मंत्री मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील और जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी विखे पाटील ने भी श्री समाधि का दर्शन किया। साई बाबा संस्थान का यह शताब्दी वर्ष है। संस्थान की ओर से गुरु पूर्णिमा के लिए तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया गया ह,ै जिसमें भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं। मंगलवार सुबह 4.30 बजे साई बाबा की काकड़ आरती की गई। इसके बाद साई बाबा के समाधि मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।
Published on:
17 Jul 2019 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
