
सीएसएमटी स्टेशन पर डेड एंड से टकराई लोकल ट्रेन
Harbour Line Local Train Derailed at CSMT: मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) में एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना से सीएसएमटी से चलने वाली हार्बर लाइन की लोकल ट्रेने देरी से चल रही हैं।
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि पटरी से उतरे कोच को पटरी पर रखने का काम (Rerailment) जारी है। मेन लाइन सेवाएं (सीएसएमटी-कल्याण/कर्जत-खोपोली/कसारा) अपने तय समय पर चल रही हैं। रेलवे ने इस घटना से हुई असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा "CSMT-पनवेल (PL-61) लोकल प्लेटफॉर्म नंबर 1 से छुटने के लिए तैयार थी, लेकिन वह उसी प्लेटफॉर्म पर डेड-एंड से टकरा गयी, जिसके परिणामस्वरूप सुबह 9.39 बजे एक रियर एंड कोच की एक ट्रॉली पटरी से उतर गई है।"
उन्होंने बताया कि हार्बर लाइन की ट्रेनें सीएसएमटी प्लेटफॉर्म नंबर-2 रवाना की जा रहीं है और वह देरी से चल रही हैं।
Published on:
26 Jul 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
