18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Corona: स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की पीपीई किट समेत मास्क की मांग, तीसरे स्टेज के मुहाने पर महामारी

स्वास्थ्य मंत्री ( Health Minister ) राजेश टोपे ( Rajesh Tope ) को समुदाय ( Community ) के धर्म गुरुओं ( Religious Gurus ) से मिला अश्वासन, तीसरे स्टेज ( 3rd Stage ) के मुहाने पर महामारी ( COVID-19), मंत्री ने केंद्र से की पीपीई किट ( PPE Kit ) समेत मास्क ( Mask ) की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Maha Corona: स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की पीपीई किट समेत मास्क की मांग, तीसरे स्टेज के मुहाने पर महामारी

Maha Corona: स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की पीपीई किट समेत मास्क की मांग, तीसरे स्टेज के मुहाने पर महामारी

मुंबई. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार से सवा तीन लाख पीपीई किट, नौ लाख एन 95 मास्क समेत 99 लाख ट्रिपल लेयर मास्क की मांग की गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री की ओर से विभाग के सचिव और आयुक्त को भी निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में इस सामग्री की खरीद के लिए आवश्यक तैयारी हो। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में गए लोगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने समुदाय के धार्मिक नेताओं संग एक बैठक की, जिसमें महाराष्ट्र के पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे। इस पर उन्हें धर्म गुरुओं की ओर से आश्वासन मिला है कि राज्य से मरकज में शामिल होने गए लोग स्वयं ही मानवता के आधार पर सरकार से संपर्क करेंगे।

शाहरुख खान ने कोरोना से लड़ाई में दिए कुल 70 करोड़ रुपए, जानें क्या है हकीकत

सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का आग्रह...
वर्तमान में राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली के पास 35 हजार पीपीईकिट, तीन लाख एन 95 मास्क, 20 लाख ट्रिपल लेयर मास्क समेत 1300 में 4,000 पीपीई किट, लगभग 3 लाख एन 9 मास्क, 3 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, 1300 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील को लेकर मंत्री टोपे ने अपने निवास स्थान पर मुफ्ती शौकत, मौलाना असद कासमी, अनीस भाई, डॉ. आरीफ हमदानी आदि से चर्चा। वहीं बैठक में धार्मिक नेताओं ने तब्लीगी समुदाय से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से समाज में जाति सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है।

Maha Decision: अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ चिकित्सा खर्च


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग