30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: मुंबई में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न, विमान सेवा पर भी असर, IMD ने जारी किया ‘रेड’ अलर्ट

Mumbai Rains: मुंबई और ठाणे के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली। सुबह से कोंकण के अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 15, 2025

Mumbai Rains

मुंबई में झमाझम बारिश का अलर्ट

मुंबई (Mumbai Mausam Today) और ठाणे में मंगलवार को मूसलधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। अंधेरी, विलेपार्ले, सांताक्रूज़, खार और बांद्रा जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है, जबकि बीकेसी, कुर्ला, चेंबूर, घाटकोपर और भांडुप में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां भी निचले इलाकों में जलभराव होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इस लगातार बारिश का असर शहर की यातायात और परिवहन सेवाओं पर साफ दिख रहा है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।

वहीं, एयर ट्रैफिक पर भी बारिश का असर पड़ा है। इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि भारी बारिश के कारण उनकी कुछ उड़ानों के शेड्यूल में अस्थायी व्यवधान आया है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने (Nowcast warnings) अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी मुंबई (IMD Mumbai) ने आज (15 जुलाई) दोपहर 12:30 बजे मुंबई महानगर क्षेत्र और ठाणे जिले के लिए भारी बारिश का नोव्कास्त (Nowcast) अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, अगले 3 से 4 घंटों के भीतर मुंबई शहर, मुंबई उपनगर और ठाणे के कुछ इलाकों में 15 मिमी प्रति घंटे से अधिक की तीव्र बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें।

प्रशासन ने संभावित जलभराव और बिजली गिरने जैसी स्थितियों को देखते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और निचले इलाकों और समुद्र तटों से दूर रहें।