24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mumbai news: नमस्कार…कर भोंपू बजावे घड़ी-घड़ी

यह भोंपू कुरार पुलिस स्टेशन के क्रांतिनगर बीट चौकी के बाहर लगाया गया है, जिसके माध्यम से बस्ती के लोगों तक हर जरूरी सूचना पहुंचाई जा रही है

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 09, 2020

mumbai news: नमस्कार...कर भोंपू बजावे घड़ी-घड़ी

mumbai news: नमस्कार...कर भोंपू बजावे घड़ी-घड़ी

मुंबई. नमस्कार... क्रांतिनगर बीट चौकी की ओर से आप सभी के लिये एक आवश्यक सूचना है। बिजली के खंभे से बंधे ४ बड़े भोंपूओं से एक साथ तेज आवाज आती है। इसी आवाज के साथ लोगों के चलते कदम ठिठक कर रुक जाते हैं। घरों मे चल रहे टेलिविजन की आवाज बंद कर दी जाती है। हर व्यक्ति का ध्यान भोंपू से आ रही आवाज की चला जाता है।
यह भोंपू कुरार पुलिस स्टेशन के क्रांतिनगर बीट चौकी के बाहर लगाया गया है, जिसके माध्यम से बस्ती के लोगों तक हर जरूरी सूचना पहुंचाई जा रही है। कुरार पुलिस के अंतर्गत क्रांतिनगर, आप्पापाड़ा व गोकुलनगर इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां हर दिन लगभग ४ से ५ नये मरीज सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुशार अब तक यहां ४२ लोगों की मौत हो गई है और ४३५ लोगों का इलाज चल रहा है। लगभग १६४२ लोगों को होम कोरंटाईन किया गया है।
पुलिस कर रही भोंपू का इस्तेमाल
बस्ती की हर गली मे जाकर एक साथ जरूरी सूचनाएँ पहुंचाना अब पुलिस के लिये मुश्किल होता जा रहा है। इसलिये लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिये पुलिस भोंपू का इस्तेमाल कर रही है। पहली नजर मे देखने पर किसी धार्मिक स्थल के लाउड स्पीकर जैसा दिखने वाला यह भोंपू इन दिनों पुलिस और जनता के बीच का संचार माध्यम बना हुआ है।
उक्त बस्तियों मे मनपा के तीन वार्ड लगते हैं। वार्ड क्रमांक ३८, ३९ व ४२ को मिलाकर लगभग एक लाख से उपर मतदाता होंगे। इन घनी बस्तियों की सकरी गलियों मे पुलिस के लिये पेट्रोलिंग करना भी मुश्किल भरा काम है। इसलिये पुलिस की ओर से इन्ही बस्तियों से कोरोना पुलिस का दल तैयार किया जा रहा है जो गलियों मे जाकर बंद पड़े घरों की चौकीदारी करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई की निगरानी करेगा। कुरार पुलिस के करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
स्लम इलाकों मे लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने मनपा और पुलिस की परेशानिया बढ़ा दी है। धारावी की झोपड़पट्टी मे जहां धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव की संख्या मे कमी आ रही है वहीं क्रांतिनगर जैसी बस्तियां चिंता बढ़ा रही हैं।