
नाडी में सम्मेलन से पहले ‘चहकती’ नजर आई हिंदी
अरुण कुमार/नाडी. फिजी (Fiji) के नाडी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) की पूर्व संध्या पर भारत समेत 50 देशों से आए लोगों की जुबान पर खूब चहकती दिखी हिंदी। रिमझिम बारिश के आगोश में शाम को होटल शेरेटन की चाय पार्टी में लोगों को घुलते-मिलते देख लगा कि हिंदी दुनिया की जुबान पर भी जल्द घुलने-मिलने वाली है। इसी दौरान देश-दुनिया और दक्षिण भारत से आए ङ्क्षहदी के विद्वानों ने उत्तर के हिंदी प्रेमियों संग जोशो-खरोश से ङ्क्षहदी का जयघोष किया। नाडी की सडक़ों पर जगह-जगह हिंदी सम्मेलन के बैनर-पोस्टर भी दिखे, जिन पर लिखा था ‘बुला’ (नमस्ते)। इससे पहले नाडी एयरपोर्ट पर उतरते ही स्थानीय लोगों का समूह गिटार की धुन पर भारतीयों के लिए स्वागत गान गाता दिखा। महिलाएं पारंपरिक माला से लोगों का स्वागत कर रही थीं। जिस आत्मीय भाव से वे हाथों में स्वागत का नारियल दे रही थीं, लगा कि उनसे पीढिय़ों के संबंध हैं। एयरपोर्ट से होटल तक रास्ते में जितने भी लोग मिले, हाथ हिलाकर बुला (नमस्ते) कह रहे थे।
सम्मेलन का शुभारंभ बुधवार को होटल शेरेटन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) व फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने किया। इसके अलावा विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। छह किताबों का विमोचन होगा। करीब 12 विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
15 Feb 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
