3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Killing : BAMS कर रही लड़की को घरवालों ने दी प्यार करने की सजा, मार ही डाला

Honor Killing in Nanded Maharashtra: नांदेड जिले के लिंबगाव थाना क्षेत्र के पिंपरी माहिपाल में परिजनों ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। मृतक लड़की का नाम शुभांगी जोगदंड बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 27, 2023

Shubhangi Honor Killing in Nanded  Maharashtra

डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय बेटी को घरवालों ने मार डाला

महाराष्ट्र के नांदेड जिले (Honor Killing in Nanded Maharashtra) से गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली एक 23 वर्षीय युवती को उसके ही घरवालों ने झूठी शान की खातिर मार डाला। आरोपियों ने बेरहमी से युवती का गला घोंटकर उसका कत्ल किया। फिर उसके शव को चोरी-छिपे जला दिया और उसकी राख को भी पास की ही एक जल धारा में बहा दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नांदेड जिले के लिंबगाव थाना क्षेत्र के पिंपरी माहिपाल में परिजनों ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। मृतक लड़की का नाम शुभांगी जोगदंड बताया जा रहा है। 23 साल की शुभांगी बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की थर्ड ईयर की छात्रा थी। यह भी पढ़े-पुणे: HIV पॉजिटिव पति ने पत्नी को मारा चाकू, सामने आई चौंका देने वाली वजह; होटल में नाबालिग से रेप

बताया जा रहा है कि शुभांगी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था। इसलिए परिवार ने तीन महीने पहले ही शुभांगी की शादी दूसरे लड़के से तय करने की कोशिश की। लेकिन शुभांगी ने आठ दिन के अंदर उस रिश्ते को तोड़ दिया। यह बात पूरे गांव में फैल गई और आरोपी परिवार की बदनामी होने लगी।

आरोपी परिजनों ने अपने कबूलनामे में बताया कि गांव में बदनामी के बाद वह परेशान हो गए और इस वजह से उन्होंने गुस्से में आकर शुभांगी की हत्या की। पुलिस की जांच में पता चला है कि रविवार की रात यानी 22 जनवरी को ही शुभांगी की उसके परिजनों ने हत्या कर दी थी। फिर उसका शव खेत में जला दिया था। किसी को इसकी भनक नहीं लगे, इसलिए आरोपियों ने राख को भी पानी में बहा दिया था।

जब शुभांगी का तीन दिनों तक कुछ पता नहीं चला तो उसके दोस्तों में चर्चा शुरू हो गई की कही शुभांगी के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। उसके दोस्तों ने शुभांगी की तलाश भी शुरू की। इस बीच, मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच के बाद शुभांगी की हत्या के आरोप में पिता, मामा, भाई और चाचा के दो बच्चों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।