9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: पहले बाइक ने मारी टक्कर, फिर बस ने कुचला, CCTV में कैद हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

Mumbai Accident : इस दुर्घटना के संबंध में मुंबई एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 12, 2024

BEST bus Mumbai

मुंबई के कुर्ला स्टेशन के पास सोमवार रात में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की ईव बस अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के दो बाद बुधवार में सीएसटी (CST) में बेस्ट बस ने एक पैदल यात्री को कुचल दिया। हादसे में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह हादसा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास वालचंद हीराचंद मार्ग पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय (जोन 1) के बाहर हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान हुसैनर अंदुन्ही (55) के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रहे पीड़ित को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी है।

कुर्ला के बाद CST में BEST बस ने शख्स को कुचला, सामने आया वीडियो-

पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे सीएसएमटी (CSMT) इलाके में भाटिया जंक्शन के पास हुआ। मृतक शख्स केरल का निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार ने पहले उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खो बैठे और गिर गए। इस दौरान पास से गुजर रही बेस्ट बस का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बाइक सवार की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

घटना के वक्त बस अणुशक्ति नगर (Anushakti Nagar) से कोलाबा (Colaba) जा रही थी। बाइक सवार के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।