एचएससी ( HSC ) 12वीं के दूसरे पेपर में 53 नकलचियों ( Copycat ) पर गिरी गाज, विभिन्न स्कूलों में की गई छापेमारी ( Raid ) के दौरान पकड़े गए 53 छात्र
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (एचएससी) 12वीं की परीक्षा में राज्य भर के कुल 15.5027 लाख छात्र भाग लिए हैं, जिसमें 8 लाख 43552 छात्र एवं 6 लाख 61325 छात्राएं शामिल हैं। पहले दिन इंग्लिश के पेपर के दौरान कुल विभिन्न जिलों के 82 छात्रों को नकल करते समय पकड़ा गया था, वहीं गुरुवार को हुई 12वीं परीक्षा के दौरान विशेष उड़न दस्ते की टीम की ओर से राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में की गई छापेमारी के दौरान 53 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। राज्य में एचएससी 12वीं की परीक्षा सुचारू रूप से चल रहा है।
मुंबई से कोई छात्र नहीं ...
शिक्षण मंडल पुणे की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार को 12वीं की परीक्षा के दौरान मारे गए छापेमारी के दौरान पुणे में नकल करते 16 छात्रों को पकड़ा गया, जबकि मुंबई में नकल करते हुए एक भी छात्र नहीं पकड़े गए। इस तरह से नागपुर से 16 छात्र, औरंगाबाद में 08, अमरावती में 01, नाशिक में 12, इस तरह से कुल 53 नमल करने वाले छात्रों पर उड़न दस्ते की गाज गिरी।