19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए….नव विवाहित जोड़े कोविड सेंटर बनाने में कैसे की मदद जानें यहां

एरिक लोबो और मर्लिन तुस्कानो ने शादी से बचे हुये पैसों से सेंट जोजेफ कॉलेज में एक कोविड सेंटर बनाने के लिए 50 बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दो गाडिय़ों को दिया। जिससे यहां कोरोना के मरीजों का उपचार कर उनकी जान बचाई जा सके

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 22, 2020

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए....नव विवाहित जोड़े कोविड सेंटर बनाने में कैसे की मदद जानें यहां

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए....नव विवाहित जोड़े कोविड सेंटर बनाने में कैसे की मदद जानें यहां

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वसई. एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी को बहुत ही सादगी किया और उससे बचे हुए पैसों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देते हुए एक कोविड सेंटर को बनाने में मदद दी है। कोरोना काल में हो रही शादियों में जहां नवविवाहित जोड़े मास्क और पीपीई किट में दिख रहे है, तो वही एरिक लोबो (28) और मर्लिन तुस्कानो (27) ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की ठानी। और फिजूलखर्ची से बचते हुये दोनो गोंसालो गार्सिया चर्च में एक दूजे के हो गए। सादगी से हुई इस शादी में दोनों पक्षो से गिनती के ही लोग मौजूद रहे।
मजदूरों की मदद कर रहे नवविवाहित जोड़े
एरिक लोबो और मर्लिन तुस्कानो ने शादी से बचे हुये पैसों से सेंट जोजेफ कॉलेज में एक कोविड सेंटर बनाने के लिए 50 बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दो गाडिय़ों को दिया। जिससे यहां कोरोना के मरीजों का उपचार कर उनकी जान बचाई जा सके। उपजिलाधिकारी स्वप्निल तांगडे ने कहा कि नवविवाहित जोड़े ने शादी से बचे खर्च से कोरोना के मरीजों के लिए बेड और सिलेंडर देकर एक आदर्श स्थापित किया है। नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुँचे तहसीलदार किरण सुरवसे ने कहा कि करीब ढाई महीने से एरिक और मर्लिन प्रशासन के साथ मिलकर सामुदायिक रसोई और प्रवासी मजदूरो की मदद कर रहे थे। एरिक और मर्लिन जैसे कोरोना योद्धाओं की आज के समय मे बहुत जरूरत है। नवविवाहित जोड़े को विधायक क्षितिज ठाकुर सहित कई लोगो ने शुभकामनाएं दी है। एरिक और मर्लिन दोनो ही युवदर्शन नामक संस्था के कार्यकर्ता है।