24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुख-दुख का साथी हूं, कभी याद कर लेना

पाली सांसद पी पी चौधरी ने पुणे सहित दक्षिण भारत के लोगो से पूछे हालचाल मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी और आमजन के प्रति एक अपनापन है  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 10, 2020

सुख-दुख का साथी हूं, कभी याद कर लेना

सुख-दुख का साथी हूं, कभी याद कर लेना

पुणे. च्जनता को बिना जोखिम में डाले और उनकी समस्या एक जनप्रतिनिधि के पास कैसे पहुंचे, इसी सोच के साथ सांसद ने विडियों संवाद की परिकल्पना को साकार किया। लॉकडाउन के शुरूआत के साथ से ही सांसद एवं विदेश मंत्रालय समिति के अध्यक्ष पी.पी चौधरी अपने लोगो से जुड़े रहे। मंगलवार को लोकसभा, विधानसभा, स्तर तक के अपने संसदीय क्षेत्र के पुणे में रह रहे दर्जनों लोगों से ऑनलाइन मोबाइल पर संवाद किया और उनके हालचाल जाने । कई लोगों ने उनका आभार भी जताया और मारवाड़ के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन लगवाने, यहां से मारवाड़ जाने वाले लोगों को राजस्थान सरकार से स्वीकृति पास दिलवाने तथा वहां पहुंचने के बाद भी उनकी सार संभाल को लेकर आभार व्यक्त किया। सांसद ने अपने लोगो से कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सभी को अपनी एक लंबी लड़ाई जारी रखनी है। पाली संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए हर समय, हर परिस्थिति में साथ हूं। जनता की समस्याएं को हल करना वो भी आपको एक बड़े खतरे में डाले बिना, मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी और आमजन के प्रति एक अपनापन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र है सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर समय, हर परिस्थिति में जनता की सेवा करना। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम जैसे कार्यकर्ताओं का मूल लक्ष्य जनता की सेवा करना, समस्यों को दूर करना है।
व्यापार के बारे में भी पूछा
पुणे में रह रहे गोडवाड़ सीरवी क्षत्रिय समाज के खीमाराम सीरवी ने, खेरवा गांव के मुकेश कुमार शर्मा ने, मारवाड़ जंक्शन के मानसिंह राजपुरोहित ने, मंडला निवासी मोहनलाल सीरवी से भी लॉक डाउन मैं बिताए दिनों को लेकर बातचीत की, उनसे उनके व्यापार के बारे में भी पूछा। चौधरी के इसी संवाद के दौर में मुंबई, नासिक ,नागपुर ,हुबली, बेंगलुरु, चेन्नई, मदुरई एवं हैदराबाद के लोगों से भी उनके सुख-दुख को लेकर जानकारी ली और स्पष्ट कहा कि वे कहीं भी है, पीपी चौधरी उनके हर समय हर स्थिति में उनके साथ रहा है और रहेगा। दक्षिण भारत के लोगों से बात करने के दौरान जिस अपणायत का प्रगटीकरण हुआ देखते ही बनता था।