
IAS Pooja Khedkar Mother Viral Video : महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Pooja Khedkar Controversy) की मुसीबत बढ़ती जा रही है। उन्हें पुणे से वाशिम (Washim) ट्रांसफर कर दिया गया और अब केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी से जुड़े विवाद की जांच के लिए समिति गठित की है। इस बीच, पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें वह किसानों से दबंगई करती दिख रहीं है।
आईएएस पूजा खेडकर के साथ-साथ अब पूरा खेडकर परिवार खबरों में आ गया है। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी रहते हुए करोड़ों की संपत्ति बनायीं है। दिलीप खेडकर ने हालिया लोकसभा चुनाव लड़ते समय अपनी 40 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी थी। लोकसभा चुनाव के हलफनामे में उन्होंने 40 करोड़ रुपये की संपत्ति और 49 लाख रुपये की सालाना आय दिखाई है।
इस बीच, विवादित आईएएस अधिकारी बेटी का मामला ताजा रहते हुए मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां पुणे के मुलशी तालुक में किसानों पर धौंस जमाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मनोरमा खेडकर के हाथ में बंदूक है और उनके साथ कुछ बाउंसर भी है। मनोरमा पर किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलशी क्षेत्र में यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी। लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में पूजा की मां मनोरमा पिस्तौल दिखाकर किसान को धमकाते दिख रहीं है। इस दौरान उनके साथ कुछ पुरुष बाउंसर और महिला सुरक्षाकर्मी भी है।
वीडियो में दिख रहा है कि किसानों के साथ तीखी बहस के दौरान मनोरमा ने उन पर पिस्तौल भी तान दी। मनोरमा पर किसानों से गाली गलौज करने का भी आरोप है। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब उन्होंने इस घटना की गहन जांच की मांग की है।
Published on:
12 Jul 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
