23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG : टैक्स भरो नहीं तो होगी खटिया खड़ी, बीएमसी नहीं छोड़ेगी

बीएमसी ( BMC ) ने प्रॉपर्टी टैक्स ( Property Tax ) न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ( Action) का फैसला किया है। इसके तहत जिन लोगों ने 31 दिसंबर ( 31 December ) तक संपत्ति कर नहीं भरा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 228 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया ( Process ) शुरू की गई है। इन 228 प्रॉपर्टी पर 31 दिसंबर तक 581 करोड़ 11 लाख रुपए का टैक्स बकाया ( Outstanding ) है।

less than 1 minute read
Google source verification
OMG :  टैक्स भरो नहीं तो होगी खटिया खड़ी, बीएमसी नहीं छोड़ेगी

OMG : टैक्स भरो नहीं तो होगी खटिया खड़ी, बीएमसी नहीं छोड़ेगी

मुंबई. बीएमसी ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। इसके तहत जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक संपत्ति कर नहीं भरा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 228 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन 228 प्रॉपर्टी पर 31 दिसंबर तक 581 करोड़ 11 लाख रुपए का टैक्स बकाया है।
बीएमसी के 24 वार्डों में से सबसे अधिक एस वार्ड में 72 करोड़ 42 लाख रुपए टैक्स बाकी हैं। पी दक्षिण वार्ड में 71 करोड़ 24 लाख, के पश्चिम में 46 करोड़ 98 लाख और बाकी के 21 वार्डों में 390.47 करोड़ रुपए का टैक्स बाकी है। कर निर्धारक व संकलन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हमने इन प्रॉपर्टीज की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। यदि निर्धारित समय के भीतर टैक्स नहीं जमा किया जाता है तो इन संपत्तियां की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले जिन लोगों पर अटैचमेंट की कार्रवाई की गई है, उनमें रेसिडेंशियल, कमर्शियल, औद्योगिक, खुली जगह, प्रशासकीय, शैक्षणिक आदि जगह का समावेश है। बीएमसी की सीमा में स्थित प्रॉपर्टी धारकों को बिल मिलने के 90 दिन के भीतर कर भरना आवश्यक है। यदि 90 दिन के भीतर कर नहीं भरा जाता है, तो उन पर कार्रवाई की जाती है।