
Make in India
मुंबई। सन् 2010 में नेशनल सेंटर फॉर एरोस्पेस इनोवेशन और रिसर्च (एनसीएआईआर) की स्थापना आईआईटी बॉम्बे में हुई थी, जो आईआईटी मुंबई, भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग और बोइंग कंपनी का संयुक्त उपक्रम है। एनसीएआइआर, एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और आईआईटी मुंबई के सहयोगी के तौर पर कार्य करती है। फिलहाल वर्तमान में इस केंद्र के आठ सहयोगी हैं, जिनमें आईआईटी बॉम्बे, डीएसटी, बोइंग कंपनी, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)और नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटोरीज (एनएएल) इसके संस्थापक सहयोगी हैं और डीएमजी मोरी, डेल्कॉम व सैंडविक औद्योगिक भी सहयोग कर रही हैं।


बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
