
डॉक्टर आपला द्वारी मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा का महापौर के हाथों शुभारंभ
मुंबई: भारतीय जैन संघटना, क्रेडाई एमसीएचआई, देश अपनाएं फाउंडेशन और मुंबई मनपा के संयुक्त तत्वाधान में मुंबई के वर्ली इलाके में महापौर किशोरी पेडणेकर के नेतृत्व में मंगलवार को एक मोबाइल डिस्पेंसरी वैन सेवा ( डॉक्टर आपला द्वारी ) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगरसेवक आशिष चेम्बूरकर, नगर सेविका स्नेहल आंबेकर आदि उपस्थित रहे।
मंगलवार को शुरू पांच मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा को अगले सप्ताह तक 100 तक बढ़ाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।इसकी मदद से कोराना वायरस में लाक डाउन के चलते लोगों को दवा आदि की सेवा अपने घर के पास उपलब्ध होगी। अन्य बीमारियों के इलाज के साथ साथ प्रति दिन एक हजार व्यक्तियों की प्राथमिक कोरोना वायरस टेस्ट किया जा सकेगा।
इस अवसर पर महापौर किशोरी पेडणेकर ने इस कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वैन की सहायता से मुंबई के लोग खुद की जांच करा सकते हैं। इससे उन्हें घर के बाहर नहीं जाना होगा। और कोरोना पर जीत मिलेगी।
इस अवसर पर क्रेडाई एमसीएचआई के अध्यक्ष नयनभाई शाह ने कहा कि हमारे संयुक्त प्रयास से बड़े हास्पिटलस पर भिड़ का दबाव कम होगा,साथ ही कोविड १९ के साथ जंग लडने में भी सहयोग मिलेगा। भूतपूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन,भारतीय जैन संघटना के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था और देश अपनाएं फाउंडेशन के संस्थापक वल्लभ बंसाली ने अपने विचार रखे। मुंबई में बसे झोपड़पट्टी के जरूरत मंद लोगो के लिए यह अच्छी सुविधा होगी।
Published on:
29 Apr 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
