29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Gem Jewellery: कोरोना के भयंकर डर के बीच भारत के जेम स्टोन का बढ़ा तीन गुना व्यापार

महामारी बीमारी ( Epidemic Illness ) की चपेट में आने के डर ( Fear ) से कई उद्द्योग धंधे ( Pursuits ) किए गए बंद, कोरोना ( Corona ) के भयंकर डर के बीच भारत के जेम स्टोन ( Jem Stone ) का बढ़ा तीन गुना व्यापार...

2 min read
Google source verification
Maha Corona: कोरोना के भयंकर डर के बीच भारत के जेम स्टोन का बढ़ा तीन गुना व्यापार

Maha Corona: कोरोना के भयंकर डर के बीच भारत के जेम स्टोन का बढ़ा तीन गुना व्यापार

मुंबई. विश्व में आज कोरोना के डर से हर उद्द्योग में जहां भयंकर मंदी का दौर चल रहा है, जबकि लोग अपने ऑफ़िस का काम बंद करके घर बैठे हैं और कई तो घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। इसके विपरीत विदेश में लोग घर बैठे जेम स्टोन की मांग कर रहे हैं। बिजनेस हो या न हो, लेकिन स्वास्थ्य सलामत होगा, तो सब अच्छा होगा। भारत में भी कोरोना का डर इस तरह फैला है कि लोग अब बाहर निकलने को राजी भी नहीं हैं। इस भयंकर डरावने महोल में देश के लिए एक ख़ुशखबरी यह है कि महामारी की चपेट में आने के भय से जहां कई उद्योग धंधे बंद किए जा रहे हैं, वहीं देश के जेम स्टोन का कारोबार तीन गुना बढ़ गया है।

कोरोना के डर से पोल्ट्री उद्योग चौपट, संकट से उभारने व्यवसायियों ने प्रशासन से मांगी मदद

हमारा देश जेम स्टोन का बड़ा मार्केट...
वहीं डायमंड जेम विशेयज्ञ हार्दिक हुंडिया बताते हैं कि एक पार्टी साल में जेम स्टोन के जहां 1100 पार्सल एक्सपोर्ट करती थी, वहीं आज के समय में वे तीन हजार पार्सल एक्सपोर्ट कर रहे हैं। इस तरह से इस महामारी के प्रकोप के बीच भी तीन गुना बिसनेस बढ़ गया है। जबकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर भारत सरकार कोरोना वायरस के चलते एक्सपोर्ट पर रोक न लगाए तो जेम स्टोन का मार्केट और भी बढ़ सकता है। आज की तारिख में बैंगकॉक का जेम स्टोन का मार्केट बहुत बड़ा है, जो पहले हमारा देश भारत था, जबकि भारत सरकार अगर अपनी नीतियां बदले तो वापस हमारा देश जेम स्टोन का बड़ा मार्केट बन सकता है।

Coronavirus : कोटा में बीमारी से ज्यादा कोरोना का डर हावी, राजस्थान में हाई अलर्ट...

गल्फ देश के लोग ऑनलाइन नहीं खरीदते जेम स्टोन...
रुपये में बात की जाए तो एक लाख करोड़ के साल के बिज़नेस को बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये किया जा सकता है। आज मंदी के माहौल में जेम स्टोन के व्यापारी सस्ता माल अपने सोर्स के हिसाब से बेच कर भारत का जेम स्टोन का बिसनेस बढ़ा रहे हैं, जो हमारे लिए सकारात्मक बात है। एक ओर जहां जेसीके लॉस वेगास का विश्व का बड़ा लक्सरी शो 2020 का रद्द कर दिया गया ही, वहीं दूसरी तरफ यूरोप, एशिया, अमेरिका और गल्फ देशों में जेम स्टोन का व्यापार बढ़ रहा है। भारत के कई जेम स्टोन के व्यापारी अपने दुबई के ऑफिस से जेम स्टोन का व्यापार बढ़ा रहे है। दरअसल, गल्फ देश के लोग ऑन लाइन माल खरीद पर भरोसा नहीं करते, जबकि वे भी जेम स्टोन को देश-परख कर ही लेना चाहते हैं।

भीलवाड़ा में बढ़ सकती कोरोना वायरस रोगियों की संख्या

Story Loader