
IndiGo Flight Bomb Threat : इंडिगो की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट (Jabalpur-Hyderabad Flight) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विमान को नागपुर में उतारा गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन जांच में जुटी हुई हैं। यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है। अभी तक विमान से कुछ भी संदिग्ध बरामद होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर से हैदराबाद जा रही बजट एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7308 (IndiGo 6E 7308 Bomb Threat) को रविवार सुबह में बम धमाके की धमकी के कारण महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी वाला मैसेज एक कागज पर लिखा हुआ था, जो विमान के बाथरूम में मिला। सुरक्षा एजेंसियों की अभी तक गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सभी प्रक्रियाओं के बाद यह फ्लाइट आज दोपहर 2 बजे तक अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।
Updated on:
01 Sept 2024 02:03 pm
Published on:
01 Sept 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
