7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IndiGo फ्लाइट में है बम! धमकी से मची खलबली, नागपुर में उतारा गया विमान

IndiGo Bomb Threat : इंडिगो ने एक बयान में कहा, विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 01, 2024

IndiGo Flight Bomb Threat

IndiGo Flight Bomb Threat : इंडिगो की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट (Jabalpur-Hyderabad Flight) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विमान को नागपुर में उतारा गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ​​विमान की गहन जांच में जुटी हुई हैं। यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है। अभी तक विमान से कुछ भी संदिग्ध बरामद होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर से हैदराबाद जा रही बजट एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7308 (IndiGo 6E 7308 Bomb Threat) को रविवार सुबह में बम धमाके की धमकी के कारण महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।

यह भी पढ़े-अंबानी की शादी में बम धमाका हुआ तो... ट्वीट करने वाला इंजीनियर गुजरात से गिरफ्तार

कागज पर लिखा था धमकी भरा मैसेज

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी वाला मैसेज एक कागज पर लिखा हुआ था, जो विमान के बाथरूम में मिला। सुरक्षा एजेंसियों की अभी तक गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सभी प्रक्रियाओं के बाद यह फ्लाइट आज दोपहर 2 बजे तक अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर इंडिगो ने जारी किया बयान -