29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाला साहेब के इशारे पर दौड़े आए थे जैक्सन और दिए चार करोड़…

Michael jackson: दुनिया को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले माइकल जैक्शन शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे (Bala saheb Thakre) के एक इशारे पर मुंबई नाचने चले आए।

2 min read
Google source verification
बाला साहेब के इशारे पर दौड़े आए थे जैक्सन और दिए चार करोड़...

बाला साहेब के इशारे पर दौड़े आए थे जैक्सन और दिए चार करोड़...

अरुण लाल
मुंबई. दुनिया को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले माइकल जैक्शन शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के एक इशारे पर मुंबई नाचने चले आए। लाखों की भीड़ देख खुश हुए माइकल ने जमकर अपनी कला का प्रर्दशन किया और जाते-जाते महाराष्ट्र के युवकों के लिए चार करोड़ का चेक भी देते गए। आज दुनिया उनके न होने के बावजूद उनका जन्म दिन मना रही है। वे एक एक कालाकार से ज्यादा एक भाऊक इंसान भी थे, जानते हैं उनके जीवन के कुछ पलों को...

बात 1996 की है बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र के 27 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के लिए एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया। इसके लिए उन्होंने दुनिया भर में लोकप्रिय माइकल जैक्सन को मुंबई आने नेवता दिया। माइकल मुंबई आए। यह वह समय था जब शिवसेना अपने पीक पर थी। बाल ठाकरे की एक आवाज पर मुंबई इधर से उधर हो उठती थी। शिवसेना ने माइकल का जोरदार स्वागत किया। राज ठाकरे उस समय शिवसेना के उद्योग सेना की कमान संभालते थे। शिवसेना ने इस कॉन्सर्ट में अपनी सारी ताकत झोंक दी, पूरे राज्य से बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। माइकल जैक्शन ने कॉन्सर्ट में प्रदर्शन किया। भारी भीड़ देख माइकल बहुत खुश हुए। वे बाल ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। वहां उन्होंने बहुत समय बिताया। कहा जाता है कि माइकल जैक्शन ने बाल ठाकरे के टॉयलेट में खुद को बंद कर लिया, देर तक वे इसी टॉयलेट में बंद रहे। काफी समय के बाद वे बाहर निकले। उन्होंने ठाकरे परिवार के साथ काफी समय बिताया। उन्होंने यहां पर पारिवारिक गुफ्तगू की। बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तानपुरा और तबला भेंट किया। बताया जाता है कि भीड़ को देखकर माइकल ने पूछा कि क्या ये 27 लाख लोग मेरे फैन हैं, तो मैनेजर ने कहा अभी कह नहीं सकते, लेकिन अगर आप इनकी मदद करते हैं, तो ये सभी आपके फैन जरूर हो जाएंगे। इसके बाद तुरत माइकल ने चार करोड़ रुपए का चेक काट दिया।


माइकल से मिलने को लाइन में लगे थे सितारे

माइकल जब मुंबई पहुंच,े तो सितारे लाइन में लगे खड़े थे। अनुपम खेर, प्रभू देवा और सोनाली बेंद्रे जैसे बहुत से कलाकार मइकल से मिलने पहुंचे थे। माइकल का स्वागत करने के लिए राज ठाकरे के साथ पहुंची सोनाली बेद्रे ने मराठी साड़ी पहनी थी। उस समय माइकल को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी। लोगों की भीड़ देख माइकल इतने खुश हुए कि उन्होने सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से हाथ मिलाया।


तीन विमानों में आया था सामान

माइकल के इस शो के लिए तीन रूसी विमानों में भरकर सामान लाया गया था। माइकल के साथ बहुत बड़ी टीम भी आई थी। सभी को ले जाने के लिए 25 गाडिय़ां लगाईं गईं थीं। हमेशा चिकन, वेजीटेबल करी और तंदूरी चिकन पसंद करने वाले माइकल ने मुंबई के मसाला डोसा जैसे व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

Story Loader