
Jio Network Outage : मुंबई में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन होने की खबर है। रिलायंस जियो यूजर्स फिलहाल कोई भी फोन कॉल नहीं कर पा रहे हैं, यहां तक कि इंटरनेट सेवाएं भी ठप हैं। टेलीकॉम दिग्गज ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कई जियो यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटवर्क सर्विस में रुकावट की लगातार शिकायत कर रहे हैं।
सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर (DownDetector) वेबसाइट के अनुसार, आज सुबह से ही जियो की सेवाओं में दिक्कत आ रही है। इसके मुताबिक, मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 10 हजार से ज्यादा जियो नेटवर्क समस्या की रिपोर्ट मिलीं।
मुंबई में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन होने के चलते जियो सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है और वें इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। फ़िलहाल इस व्यवधान के कारण या समाधान के बारे में रिलायंस जियो की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Updated on:
17 Sept 2024 01:20 pm
Published on:
17 Sept 2024 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
