24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से मृतक बेस्ट के चार कर्मचारियों के परिवार वालों को नौकरी

बेस्ट महावस्थापक सुरेंद्र बागड़े ने दिया लिखित आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना से मृतक बेस्ट के चार कर्मचारियों के परिवार वालों को नौकरी

कोरोना से मृतक बेस्ट के चार कर्मचारियों के परिवार वालों को नौकरी

मुंबई. अपनी जान की परवाह न करते हुए बेस्ट बसों की सेवा देने वाले चार मृतक कर्मचारियों के परिजनों को बेस्ट में नौकरी देने का लिखित आदेश बेस्ट महाव्यवस्थापक डॉ. सुरेंद्रकुमार बागडे ने जारी किया है।

बता दें कि अब तक बेस्ट के 107 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। महाव्यवस्थापक ने कहा कि बचे हुए लोगों के परिजनों को भी जल्द ही बेस्ट की सेवा में शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि बेस्ट उपक्रम के अत्यावश्यक सेवा होने के चलते महाव्यवस्थापक ने सभी कर्मचारियों को काम पर आने का आदेश दिया हुआ है। इसके चलते रोज लगभग डेढ़ हजार से अधिक बस सड़कों पर चल रहीं हैं। इन बसों को सुचारु रुप से चलाने के लिए लगभग 3300 से अधिक बस चालक व कंडक्टर काम कर रहे हैं।

इससे पहले बेस्ट यूनियन कृति समिति के अध्यक्ष शशांक राव ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्रशासन बेस्ट कर्मचारियों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान नहीं रखेगा,तो हम सोमवार से बसों को पूरी तरह से बंद कर देंगे।

इसके बाद महापौर किशोरी पेडणेकर ने बेस्ट कर्मचारियों से ऐसे कठिन समय में हड़ताल न करने का अनुरोध किया है। इसके बाद सुरेंद्र बागड़े ने कहा कि कर्मचारियों का निधन दुखद है। हमने उन सभी कर्मचारियों के परिजनों को बेस्ट सेवा में लेने का निर्णय लिया है, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए जान गंवाई।