22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

दस दिवसीय दशामाता की पूजाकलश यात्रा की समाप्ति के बाद महिलाओं ने घूमर नृत्य किया

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai news

कलश शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

वसई.

राजस्थानी समाज का पर्व दशामाता की पूजा का आयोजन जिले भर में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले दशामाता की पूजा राजस्थानी मारवाड़ी समाज की महिलाएं बड़ी धूमधाम व मान्यताओं के साथ मनाती हैं। इस दौरान श्रद्धालु महिलाएं भक्ति भाव से पूजन और भजन करती हैं। जिले के नालासोपारा राजस्थानी समाज की महिला मंडल ने बुधवार को सुबह की पूजा की और शाम पांच बजे के करीब सैकड़ों महिलाओं ने बैंड बाजा के साथ पारंपरिक राजस्थानी परिधान में कलश यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद महिलाओं ने घूमर नृत्य किया। इसके बाद महिला मंडल की तरफ से प्रत्येक महिलाओं उपहार भेंट करने का रिवाज है।
नालासोपारा में आयोजित समारोह में कमला गोपीलाल चौहान, कविता मुकेश बडोला, सीता, मदन लाल इंटोदिया, लक्ष्मी रमेश इंटोदिया, लीला सुरेश पीपाड़ा, अंजना अशोक लोढा, मांगी बाई वकत सिंह, चंदा राजेश चौहान, पुष्पा नानालाल बडोला, हेमलता प्रकाश बडोला, वर्षा गौरव बडोला, ममता प्रवीण इंटोदिया सहित सैकड़ों महिलाओं का योगदान रहा।