9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव जिहाद पर कालीचरण महाराज का अजीबोगरीब ज्ञान, कहा- पिग का दांत पानी में भिगोकर बेटी को पिलाओं

Kalicharan Maharaj Controversial Statement: कालीचरण महाराज ने पूछा कि धर्म का मतलब सनातन धर्म है, कोई भी मौलाना इस्लाम धर्म नहीं कहेंगे, उन्हें मदरसों में बचपन से सिखाया जाता है, आपको क्या पढ़ाया जाता है?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 14, 2022

Kalicharan Maharaj on love jihad

कालीचरण महाराज का विवादित बयान

Kalicharan Maharaj on Love Jihad: अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने फिर से विवादास्पद बयान दिया है। इस बार महाराष्ट्र के अहमदनगर में कालीचरण महाराज ने एक अजीबोगरीब दावा किया है। उन्होंने कहा कि पिग (Pig) के दांत को रात भर पानी में रखकर किसी लड़की को पिला दिया जाये तो उसके सिर से भूत प्रेत के सभी मंत्र का असर निकल जायेगा। कालीचरण महाराज ने यह बात एक हिंदू संगठन की ओर से लव जिहाद विरोधी कानून की मांग को लेकर अहमदनगर में आयोजित मार्च में कही है।

इस मार्च में कालीचरण महाराज, काजल दीदी हिंदुस्थानी शामिल हुए। इसी मार्च में कालीचरण महाराज ने सनसनीखेज बयान दिया है। उनके इस अजीबोगरीब दावे से बड़ा विवाद खड़ा होने की संभावना है। यह मार्च सकल हिंदू समुदाय की ओर से महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। यह भी पढ़े-जावेद अख्तर को तालिबान से RSS की तुलना करना पड़ा भारी, मुंबई की कोर्ट ने भेजा समन

इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज ने कहा, लव जिहाद के अनेक मामले हर दिन आ रहे हैं। उन्होंने एक विचित्र दावा यह भी किया कि लड़कियों का वशीकरण किया जा रहा है। जो कब्रों-मजारों पर माथा टेकने जाते हैं, उनके कोख से भूत जन्म लेता हैं। वहां जब आप जाते हैं, तो आप पर मंत्र-तंत्र किया जाता है। इसके लिए पिग के दांत को रात भर पानी में रख कर लड़की को पिला दें फिर देखें उसका दीमाग ठिकाने आ जायेगा, सब भूत प्रेत मन्त्र बाहर निकल आएंगे।

कालीचरण महाराज ने पूछा कि धर्म का मतलब सनातन धर्म है, कोई भी मौलाना इस्लाम धर्म नहीं कहेंगे, उन्हें मदरसों में बचपन से सिखाया जाता है, आपको क्या पढ़ाया जाता है?

उन्होंने यह भी राय व्यक्त की है कि सभी आतंकवादी मुसलमान हैं, पांच लाख मंदिर तोड़े गए, अगर सरदार वल्लभभाई पटेल प्रधानमंत्री होते तो भारत एक हिंदू राष्ट्र होता। डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि मुसलमानों पर भरोसा मत करो, हर दिन 1 लाख गायों का वध किया जाता है, हिंदू द्वेष नहीं करते, लेकिन हिंदुओं के दिलों में द्वेष निर्माण हो रही है।