20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्याण के आधारवाड़ी जेल के बाहर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

कल्याण के आधारवाड़ी जेल के बाहर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार  

less than 1 minute read
Google source verification
कल्याण के आधारवाड़ी जेल के बाहर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

कल्याण के आधारवाड़ी जेल के बाहर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

मुंबई . कल्याण के आधारवाड़ी जेल के सामने से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने का मामला सामने आया है | मामले में खडकपाडा पुलिस ने प्राथमिक मामला दर्ज कर तलाश कर रही है | फरार आरोपी को मोटरसायकल चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था उसके बाद कल्याण के आधारवाड़ी जेल लाते समय फरार हुए | फरार कैदी मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा जिला का रहने वाला है

जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के आरोप में 19 वर्षीय प्रेम गणेश चव्हाण और अक्षय सामु राठोड को गिरफ्तार किया गया था | दोनों को मंगलवार को खालापुर कोर्ट में पेश किया गया था | वंहा से दोनों को न्यायिक हिरासत मिलने के बाद पुलिस अरविंद ठाकुर तथा उसका साथी पुलिस नाईक बकल नंबर 1320 द्वारा दो आरोपी अक्षय राठौड़ तथा प्रेम गणेश चव्हाण को कल्याण के आधारवाडी जेल ले जा रहे थे | मंगलवार शाम को जैसे ही आधारवाडी जेल के मुख्य दरवाजे पर दोनों आरोपी पहुंचे और जैसे ही वाहन से उतरे तभी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर प्रेम गणेश चव्हाण वहां से फरार हो गया | जिसके बाद से खड़कपाड़ा पुलिस ने प्रेम के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उप निरीक्षक आरपी खाडे जांच कर रहे है |