2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्याण-डोंबिवली के बीच छह घंटे नहीं चलेगी ट्रेन

18 नवंबर को सेंट्रल रेलवे का मेगा ब्लॉक, रविवार को तोड़ा जाएगा कल्याण पत्री पुललोकल की 160 से अधिक सेवाएं रद्द, लंबी दूरी की 43 गाडिय़ां होंगी प्रभावित

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

arun Kumar

Nov 16, 2018

Kalyan-Dombivli will not run for six hours

Kalyan-Dombivli will not run for six hours

मुंबई. सौ साल से भी अधिक पुराने कल्याण के पत्री पुल को तोडऩे का काम सेंट्रल रेलवेे रविवार को करेगा। पत्री पुल तोडऩे के लिए सेंट्रल रेलवे ने दिन में छह घंटे का मेगा-ब्लॉक घोषित किया है। इसकी वजह से 160 से अधिक लोकल गाडिय़ां नहीं चलेंगी। साथ ही 43 लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इसके तहत बहुत-सी ट्रेनें देरी से चलार्ई जाएंगी और कुछ रद्द भी होंगी। सेंट्रल रेलवे के अनुरोध पर कल्याण डोंबिवली नगर परिवहन विभाग ब्लॉक अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाएगी। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) रेलवे प्राधिकरण से डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद उसी स्थान पर 12 से 18 महीने में एक नए पुल का निर्माण करेगा।
एक रेल अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की 43 ट्रेनों में से मुंबई-पुणे और मुंबई-नासिक के बीच छह ट्रेनें रद्द की जाएंगी। मेगा ब्लॉक के दौरान कल्याण और डोंबिवली के बीच कोई सेवा नहीं होगी। सीएसएमटी-डोंबिवली और कर्जत-कसारा से कल्याण तक लोकल सेवाएं चलती रहेंगी। गौरतलब है कि तीन अगस्त को मध्य रेलवे ने केडीएमसी को पत्री पुल को बंद करने का निर्देश दिया था, क्योंकि इसे 20 जुलाई को आईआईआईटी-बी, मध्य रेलवे और केडीएमसी के अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण में वाहन के साथ-साथ पैदल यात्री ट्रैफिक के लिए 'असुरक्षित' पाया गया था।

मेगा ब्लॉक से जुड़ी बातें

सुबह 9.15 बजे से 3.45 बजे तक डोंबिवली और कल्याण स्टेशनों के बीच चलने वाली उपनगरीय सेवाएं निलंबित रहेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान कल्याण और कर्जत-कसारा के बीच सेवाएं चलेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और डोंबिवली-ठाणे के बीच विशेष सेवाएं चलेंगी। सीएसएमटी-दादर और कुर्ला/घाटकोपर/ठाणे और डोंबिवली के बीच सेवाएं समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

यह गाडिय़ां नहीं चलेंगी

12118/12117 मनमाड-एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस, 12110/12109 मनमाड-मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस, 51153 मुंबई-भुसावल पैसेंजर, 51154 भुसावल-मुंबई पैसेंजर, 22101/22102 मनमाड-सीएसएमटी-मनमाड राज्यराणी एक्सप्रेस, 11010/11009 पुणे-मुंबई-पुणे सिंहगड एक्सप्रेस, 12124/12123 पुणे-मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन और 12072/12071 जालना-दादर-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस कैसिंल की गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।