
Kaun Banega carorpati : केबीसी में एक करोड़ की विनर बबीता चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर
मुंबई. फि़ल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए का इनाम जीतने वाली बबीता तारे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागृति करने के लिए चुनाव आयोग के साथ मुहिम से जुड़ेंगी। इस विधानसभा चुनाव तक बबीता को अमरावती जिले का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। जिला अधिकारी मनीषा खत्री ने पत्रकारों को बताया कि जनता में चुनाव और मतदान को लेकर जनजागृति करने के उद्देश्य से बबिता को जिले ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है। बबीता ने भी रुचि दिखाई है। आयोग ने गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों में लोकतंत्र और मतदान के प्रति जागरूकता लाने का लक्ष्य तय किया है।
खत्री के अनुसार सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसीवीएईपी) देश के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
बबिता ने कहा कि हर मतदाता को मतदान करना चाहिए। यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मैं जनता से, विशेष रूप से गांवों से जुडऩे की कोशिश करूंगी, और उनसे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का निवेदन करूंगी।
कौन बनेगा करोड़पति के खेल को याद कर बबीता कहती हैं, कि अब मुझे पॉजिटिव एनर्जी आ गई है। कोई भी प्रॉब्लम का सामना कर सकती हूं। महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाली बबीता तारे उस वक्त चर्चा में आईं थी जब हाल में ही उन्होंने केबीसी में एक करोड़ रुपए जीते थे।
Published on:
03 Oct 2019 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
