28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से केरल ट्रेन अग्निकांड का आरोपी शाहरुख सैफी गिरफ्तार, ATS-इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा

Kerala Train Fire: केरल के कोझिकोड जिले में अलप्पुक्ष-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना में कुल नौ लोग झुलस गए थे। जबकि घटना के बाद एक महिला, पुरुष तथा एक बच्चे का शव रविवार देर रात इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 05, 2023

alappuzha-kannur_express_fire_shahrukh_saifi.jpg

केरल एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

Alappuzha-Kannur Main Executive Express Fire: केरल के कोझिकोड जिले में रविवार रात को एक एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शाहरुख सैफी (Shahrukh Saifi) के रूप में हुई है। सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीम ने आरोपी को केरल पुलिस द्वारा जारी स्केच के आधार पर मंगलवार रात में रत्नागिरी जिले से पकड़ा गया।

कोझिकोड ट्रेन आग की घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है। मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और आरपीएफ (RPF) और एनआईए (NIA) को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उसे इतनी जल्दी संदिग्ध को पकड़ा है।“ महाराष्ट्र पुलिस आरोपी शाहरुख से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़े-Video : कोझिकोड में ट्रेन आगजनी की घटना आतंकी साजिश तो नहीं!

महाराष्ट्र एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, "केरल पुलिस की एक टीम भी रत्नागिरी पहुंच गई है। आरोपी को उन्हें सौंपा जाएगा।"

केरल के डीजीपी अनिल कांत ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे वापस केरल लाया जाएगा। मैं महाराष्ट्र के डीजीपी के संपर्क में हूं। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के बाद मामले से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।

पुलिस के मुताबिक, कोझिकोड जिले में अलप्पुक्ष-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन (Alappuzha-Kannur Main Executive Express) में कथित तौर पर कहासुनी के बाद शाहरुख ने ही एक यात्री पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दिया था। आगजनी की इस घटना में कुल नौ लोग झुलस गए थे। जबकि घटना के बाद एक पुरुष, महिला और एक बच्चे का शव रविवार देर रात इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला था। माना जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने के बाद बचने कोशिश करते हुए दोनों ट्रेन से गिर गए थे।

घटना के दो दिन बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलप्पुक्ष-कन्नूर एक्सप्रेस की बोगियों का निरीक्षण किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस, आरपीएफ और अन्य एजेंसियां आरोपी की तलाश ककर रही थी।