Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित महिला को मार दो… वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर का ऑडियो क्लिप वायरल, FIR दर्ज

COVID in Maharashtra : कोरोना संक्रमित महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और डॉक्टर के मोबाइल फोन को जब्त किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 29, 2025

Covid 19

प्रतिकात्म तस्वीर, फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल फोटो

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगे है। 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान आरोपी डॉक्टर पर सहकर्मी को एक कोरोना वायरस से संक्रमित महिला मरीज को मारने का निर्देश देने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में दो डॉक्टरों के बीच कथित बातचीत सुनाई दी, जिसमें खुलासा हुआ कि डॉ. शशिकांत देशपांडे ने एक कोविड-19 पीड़ित मरीज को मारने का निर्देश दिया था। इस पर उनके सहकर्मी डॉ. शशिकांत डांगे ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सहायता पहले ही कम कर दी गई थी।

यह भी पढ़े-मुंबई में कोरोना के 53 मरीज मिले, दो संक्रमितों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार अलर्ट मोड पर है

पुलिस ने महिला मरीज के पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो क्लिप 2021 का बताया जा रहा है, जब कोविड-19 चरम पर था और अस्पताल मरीजों से भरे हुए थे। इसी दौरान दयामी अजीमुद्दीन गौसुद्दीन (53) की पत्नी कौसर फातिमा भी कोरोना संक्रमित हो गयीं, हालांकि वह इलाज के बाद ठीक हो गई थीं।

कौसर फातिमा को लातूर के कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ शशिकांत डांगे तैनात थे, जबकि डॉ. शशिकांत देशपांडे उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त जिला सर्जन थे। डॉ. देशपांडे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए, “किसी को भी अंदर जाने की इजाजत मत दो, बस उस दयामी नाम की महिला को मार दो।” इस पर डॉ. डांगे ने कहा कि ऑक्सीजन पहले ही कम कर दी गई है।

गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौसुद्दीन ने दावा किया कि दोनों डॉक्टर उनके करीब ही फोन पर उनकी पत्नी को मारने की बातचीत कर रहे थे। लेकिन उस समय उनकी पत्नी की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए वे लाचार थे और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और डॉक्टर के मोबाइल फोन को जब्त किया गया है और उन्हें नोटिस जारी किया है। इस मामले में विस्तार से जांच की जा रही है, उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।