Video: ‘दो-दो मिनट में टांगें बाहर निकाल रही है’…इस एक्ट्रेस ने मलाइका अरोड़ा का उड़ाया मजाक
मलाइका अरोड़ा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट के कारण ट्रोल होती रहती हैं। मलाइका ट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं और कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे का सामना करती हैं। अब सोशल मीडिया पर किरण खेर और मलाइका अरोड़ा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में किरण खेर मलाइका का मजाक बनाती हुई नजर आ रही हैं। किरण खेर ने मलाइका अरोड़ा से कहा, "मलाइका इन्हें थोड़ा कवर करके बैठ जाएगी तो तेरे को ठंड कम लगेगी। दो-दो मिनट में तो तू तेरी टांगें बाहर निकाल रही है और फिर बोल रही है कि तुझे ठंड लग रही है।" किरण खेर को इस तरह मलाइका अरोड़ा का मजाक उड़ाते देखकर करण जौहर और बाकी मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और तब एक्ट्रेस को और ज्यादा ह्यूमिलेशन फील होने लगी।