
किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल
Kirit Somaiya Viral Video: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के कथित अश्लील वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की टीम सोमैया के इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। अब पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो मॉर्फ नहीं है। हालांकि सोमैया ने वीडियो के पीछे बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की जांच टीम ने वीडियो के विश्लेषण में पाया कि यह असली है और इसमें छेड़छाड़ नहीं की गई है। मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो किसने वायरल की और क्यों। पिछले हफ्ते पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का कथित वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने से खलबली मच गई। सोमैया का यह कथित वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। यह भी पढ़े-किरीट सोमैया का मेरे पास 8 घंटे का वीडियो… अंबादास दानवे ने सभापति को दी पेन ड्राइव, जांच के आदेश
वीडियो से फैली सियासी सनसनी
17 जुलाई को एक मराठी न्यूज चैनल ने किरीट सोमैया का कथित वीडियो दिखाया था। जिसके बाद किरीट सोमैया ने कहा था कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। सोमैया ने पत्र में कहा था कि उन्होंने किसी भी महिला का शोषण नहीं किया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद में भी यह मामला उठा था। इस मामले पर विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आक्रामक रुख अपनाया था। विधान परिषद में उन्होंने कहा, बीजेपी नेता ने ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया है। नेता को सीआईएसएफ सुरक्षा प्राप्त है। इस सिक्योरिटी का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया है। उन्होंने सोमैया का 8 घंटे का आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा किया था और एक पेन ड्राइव स्पीकर नीलम गोरे को सौंपा था।
महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
जिसके बाद राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया और उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए। फडणवीस ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में कोई दबाव नहीं होगा, कोई लीपापोती नहीं होगी। उच्च-स्तरीय जांच कर सच्चाई सामने लायी जायेगी। उधर, राज्य महिला आयोग ने भी मुंबई पुलिस को सोमैया प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही जांच
इसके बाद मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-10 को सौंप दी गई है और अधिकारियों की देखरेख में जांच शुरू हुई। क्राइम ब्रांच ने संबंधित न्यूज चैनल से भी संपर्क किया और उनसे संबंधित वीडियो मांगे। सूत्रों ने बताया कि एक्सपर्ट्स ने किरीट सोमैया के वीडियो की गहनता से जांच की और विश्लेषण में वीडियो असली पाया गया है।
Published on:
26 Jul 2023 04:02 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
