19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolhapur News: कोल्हापुर में पति ने बहस के बाद पत्नी और अपने 2 बच्चों की हत्या की, जानें दिल दहला देने वाला मामला

Maharashtra Kolhapur: कोल्हापुर में 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन (Kagal Police Station) गया और अपने अपराध की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 28, 2022

Mumbai_police crime.jpg

मुंबई के अंधेरी में लापरवाही के कारण मजदूर की मौत

Kolhapur Crime News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में दिल दहला देने वाला अपराध हुआ है। जिले के कागल (Kagal) में 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रकाश माली खुद कागल पुलिस स्टेशन (Kagal Police Station) गया और अपने अपराध की जानकारी दी।

आरोपी ने पुलिस से बताया कि उसे अपनी पत्नी की वफादारी पर शक था और इस वजह से उसका पत्नी से झगड़ा भी हुआ था। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे काम से आने के बाद उसका अपनी पत्नी गायत्री से झगड़ा हो गया और गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी। यह भी पढ़े-Maharashtra: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, अब वन कर्मचारियों को मिलेगा पुलिस जैसा मुआवजा, मुफ्त में होगा इलाज

इसके बाद वह काफी देर तक अपनी मृत पत्नी के पास बैठा रहा, उसके बाद उसका 12 वर्षीय बेटा पुत्र कृष्णत आया। फिर माली ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने अपनी बेटी के आने का इंतजार किया।

अपनी 16 वर्षीय बेटी अदिति के कॉलेज से लौटने के बाद उसने गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की। बाद में उसने उसके सिर पर भारी चीज से वार किया। आरोपी ने दावा किया कि उसने अपने बच्चों को इसलिए मार डाला क्योंकि मां की मौत के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा था। और पत्नी की हत्या के दोष में उसका शेष जीवन जेल में गुजरता।