23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्हापुर हिंसा: 350 से ज्यादा दंगाईयों के खिलाफ FIR, 36 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बहाल

Kolhapur Violence: पुलिस ने शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 09, 2023

maharashtra_police_riots.jpg

मराठा आंदोलन में भड़की हिंसा

Kolhapur Riot: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर (Kolhapur Clash) में दो दिन की अशांति के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। लेकिन पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। कोल्हापुर हिंसा के कारण शहर में बंद की गई इंटरनेट सेवा को भी बहाल किया जा रहा है। कथित तौर पर कुछ युवाओं द्वारा औरंगजेब व टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाले पोस्ट को लेकर कोल्हापुर में तनाव फैल गया था। उसके बाद आक्रामक हिंदुत्ववादी संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया। इस बंद के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कोल्हापुर में बजरंग दल की शाखा द्वारा कोल्हापुर बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन इस दौरान शिवाजी चौक पर हिंसा भड़क गई। इसको लेकर शहर पुलिस ने 350 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन आरोप लग रहे है कि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में हिंदू वैचारिक संगठन के किसी भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी का नाम शामिल नहीं है। यह भी पढ़े-शरद पवार को मिली धमकी तो बेटी सुप्रिया सुले भड़कीं, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार 36 लोगों को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इन सभी को हिरासत में भेज दिया गया है और तीन नाबालिगों को बाल सुधारगृह भेजा गया है। पुलिस ने हिंसा के दौरान पत्रकारों और अन्य लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप से आरोपियों की पहचान की है।

शहर में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब कुछ लोगों ने कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ऑडियो मैसेज अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के तौर पर डाल दिया। बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिवाजी चौक पर पहुंच गए थे। इस दौरान पथराव किए जाने से हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि हालात सामान्य हो रहे हैं और शहर में दैनिक कामकाज हो रहा है। हिंसा में शामिल कुछ और लोग फरार हैं। हम घटनास्थल के आस पास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। संदिग्धों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा, इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का आदेश शुक्रवार सुबह 10 बजे तक प्रभावी है। हालांकि सभी टावर को पूरी तरह से चालू करने में थोड़ा समय लगेगा। जबकि शहर और जिले में संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल की तैनाती की गई है। 60 पुलिस अधिकारी और 300 अन्य कर्मी शहर की सुरक्षा में तैनात हैं। जिले में 1,000 से अधिक होमगार्ड भी तैनात हैं। इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की चार कंपनियां लगाई गई हैं।