18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: कास्टिंग डायरेक्टर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

एफआइआर दर्ज होने के बाद से थे फरार, वर्सोवा और बोरीवली से गिरफ्तारी कुंद्रा के खिलाफ दर्ज हैं चार केस, पुलिस की प्रापर्टी सेल ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: कास्टिंग डायरेक्टर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: कास्टिंग डायरेक्टर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने एक कास्टिंग डायरेक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एफआइआर दर्ज होने के बाद से ये चारों फरार थे। खबरी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया था।

कास्टिंग डायरेक्टर नरेश कुमार राममनोहर पाल की गिरफ्तारी वर्सोवा से हुई। पूछताछ में पाल ने अपने तीन सहयोगियों का नाम भी उगल दिया। इस आधार पर सलीम गुलाब सय्यद और अब्दुल गुलाब सय्यद को गोरेगांव और अमन बरनवार को बोरीवली से गिरफ्तार किया गया। चारों पर अभिनेत्रियों व मॉडल्स से जबर्दस्ती पोर्न फिल्में शूट करवाने और बलात्कार का आरोप है।

लड़कियां महज दो हजार रुपए में करती थीं काम
पुलिस ने बताया कि नरेश कुमार राम मनोहर पाल लड़कियों को मढ ले जाता था। जहां पोर्न फिल्में शूट की जाती थीं। इसके बदले में लड़कियों को महज 2000 रुपए देता था। केस दर्ज होने के बाद चारों आरोपी गोवा और शिमला चले गए थे। पोर्नोग्राफी मामले में चार केस दर्ज हैं। इसकी जांच पुलिस की एसआइटी कर रही है।

कुंद्रा और गहना हुए थे गिरफ्तार
इसी मामले में राज कुंद्रा और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी हुई थी। कुंद्रा और वशिष्ठ जमानत पर जेल से छूटे हैं। कोर्ट में 1500 पेज की चार्जशीट फाइल की गई है। कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि कास्टिंग डायरेक्टर पाल राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम करता था। हालांकि कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने के आरोपों को खारिज कर चुके हैं।