
देर रात मुंबईकरों पर कहर बन कर टूट पड़ी बारिश
गौरतलब है कि मायानगरी मुंबई और आसपास के इलाकों में रविवार से ही लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया। बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। महानगर की लाइफ लाइन लोकल सेवा की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। जल भराव के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम का सामना लोगों को करना पड़ा। हार्बर लाइन, सेंट्रल लाइन और वेस्टर्न लाइन पर लोकल गाडिय़ां देरी से चलीं। सुबह में मरीन लाइंस स्टेशन पर ओवरेहड वायर में समस्या के चलते कुछ समय के लिए वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवा बाधित हुई थी।
लगातार बारिश के चलते महानगर के दादर, परेल और हिंद माता में जल जमाव से भारी परेशानी हुई। बांद्रा, सायन और धारावी में लंबा ट्रैफिक जाम लगा, जिसमें लोग घंटों फंसे रहे। पानी भरने के कारण अंधेरी, खार, मिलन सबवे को बंद करना पड़ा। बोरीवली, कांदिवली, मालाड, अंधेरी, कुर्ला, चेंबूर, भाडुंप और मुलंड सहित कई जगह सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात सेवा प्रभावित हुई। सेंट्रल रेलवे के कांजुरमार्ग, विद्याविहार, सायन, कुर्ला और चेंबूर स्टेशनों पर रेल पटरियां पानी में डूब गईं।
कैंसल हुईं वेस्टर्न की 130 और सेंट्रल की 150 लोकल
बारिश के चलते सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवाएं बिखर गईं। जगह-जगह पानी भरने के कारण जहां सेंट्रल रेलवे की सेवाएं तीन घंटे की देरी से चलीं, वहीं 150 से ज्यादा लोकल रद्द की गईं। वेस्टर्न रेलवे के पालघर में पानी भरने और मरीन लाइंस स्टेशन के आवरहेड वायर पर बांस की बल्ली गिरने से लोकल सेवा पूरी तरह से चरमरा गईं। वेस्टर्न की 130 लोकल सेवाएं रद्द करनी पड़ीं। वेस्टर्न की लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी कैंसल की गईं। सड़कों पर पानी भरा होने के चलते बेस्ट बसों का रूट भी बदला गया।
लंबी दूरी की दो दर्जन गाडिय़ां रद्द
सेंट्रल-वेस्टर्न की सभी लंबी दूरी की गाडिय़ां विलंब से चलाई गईं। वेस्टर्न में मेमू ट्रेनों सहित 24 ट्रेनें रद्द की गईं। साथ ही 15 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गईं। रद्द की गईं प्रमुख ट्रेनें बांद्रा (टी) -सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाईंग रानी आदि शामिल हैं। वहीं कर्णावती एक्सप्रेस और डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों को बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और बोरीवली से ही उन्हें वापस भेज दिया गया।
45 मिनट की देरी से उड़े विमान
तेज बारिश के चलते मुंबई से उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। कई विमान सेवाएं 45 मिनट की देरी से रवाना की गईं। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेज बारिश के चलते हमारे विमानों ने 30 मिनट तक की देरी से उड़ान भरी। हमने बारिश के चलते किसी तरह की सेवा रद्द नहीं की है। रनवे पर पानी नहीं भरा था।
रेलवे ने झोंकी ताकत
बारिश से जुड़ी चुनौती से निपटने के लिए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी जी-जान लगाकर काम करते नजर आए। सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता सहित सभी विभागाध्यक्ष रविवार रात से ही इंतजाम में लगे रहे ताकि सोमवार को यात्रियों को कोई परेशानी न हो। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी ट्रेन सेवाओं और व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। वे रेलवे अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। बारिश के बावजूद देर से ही सही, रेलवे अधिकारी लोकल को चलाते रहे। कई स्टेशनों पर आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करते नजर आए।
बॉक्स
शहर डूबा तो बीएमसी ने झाड़ लिया पल्ला
चार दिनों की बारिश में मुंबईकरों की हालत पस्त हो गई है। मुंबई मनपा (बीएमसी) की नाला सफाई और अव्यवस्था की पोल खुल गई है। जगह-जगह जलजमान, नाला ओवरफ्लो आदि की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बीएमसी ने परेशानी का ठीकरा बारिश और मुंबईकरों के सिर फोड़ा है। बीएमसी उपायुक्त चंद्रशेखर चोरे ने 'मुंबई डूबी' की बात को नकारते हुए कहा कि मुंबई कभी नहीं डूब सकती, मुंबईकर हर तरह की परेशानियां झेल कर फिर से खड़े हो उठते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 24 घंटे में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मुंबई महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई कहीं नहीं डूबी है। लंबे इंतजार के बाद हुई जोरदार बारिश से मुंबईकर खुश हैं। मैं खुद सुबह से घूम रहा हूं, मुझे कहीं डूबी हुई मुंबई नहीं दिखी।
Published on:
02 Jul 2019 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
