7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 3.0:; लोकल सेवा शुरू हो, लॉक डाउन में ढील और पैसा मिले : पीएम मोदी से उद्धव की मांग

राज्य(Maharashtra) की दशा पिछले 50 दिनों से पूरी तरह से बदल(Change) गई है । मुम्बई(Mumbai) और पुणे(Pune) की लाइफ को पटरी पर लाने के लिए लोकल(Local train) सेवा जरूरी है । शुरुवात में आवश्यक सेवा के लिए लोकल रेल चालू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन(Lockdown) से अब लोग उबस चुके है। मुम्बई पुणे में बड़े पैमाने पर उद्योग(Bussines) , व्यवसाय निर्भर है । यहां लॉक डाउन में ढील(relief) जरूरी है

2 min read
Google source verification
Lockdown 3.0:; लोकल सेवा शुरू हो, लॉक डाउन में ढील और पैसा मिले : पीएम मोदी से उद्धव की मांग

Lockdown 3.0:; लोकल सेवा शुरू हो, लॉक डाउन में ढील और पैसा मिले : पीएम मोदी से उद्धव की मांग

मुम्बई । लॉक डाउन में खराब हो चुके राज्य की आर्थिक दिशा और दशा दोनों को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्बई और एमएमआर क्षेत्र में लोकल रेल सेवा जल्द शुरू करने , लॉक डाउन में ढील देने और केंद्र के पास बकाया जीएसटी रकम उपलब्ध कराने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को की है।पीएम मोदी के साथ विडिओ कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्री की बुलाई गई बैठके में उद्धव ने यह मांग रखी ।

उन्होंने कहा कि राज्य की दशा पिछले 50 दिनों से पूरी तरह से बदल गई है । मुम्बई और पुणे की लाइफ को पटरी पर लाने के लिए लोकल सेवा जरूरी है । शुरुवात में आवश्यक सेवा के लिए लोकल रेल चालू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से अब लोग उबस चुके है। मुम्बई पुणे में बड़े पैमाने पर उद्योग , व्यवसाय निर्भर है । यहां लॉक डाउन में ढील जरूरी है। ताकि मुम्बई और पुणे के बीच सभी व्यवसाय को धीरे धीरे पटरी पर लाने का प्रयास सफल हो सके।

मुम्बई और पुणे को छोड़कर बाकी के क्षेत्र में कोरोना नियंत्रित है । मुम्बई पुणे को भी मई के अंत तक नियंत्रित कर लिया जाएगा । यह जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक बोझ बढ़ गया है । राज्य का केंद्र सरकार के पास लगभग 16 हजार करोड़ रुपये का बकाया है । यदि वह जल्दी मिले तो यहां उद्योग को संजीवनी दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या लॉक डाउन के चलते और बढ़ गई है। फसल की बुवाई के लिए किसानों को पैसे की आवश्यकता हैं। सरकारी बैंकों को भी निर्देश दिया जाना चाहिए कि किसानों को कर्ज देना शुरू करें।

लगभग 2 घंटे तक चली। इस बैठक में अन्य विषयों पर भी मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को आवाजाही में सुरक्षा और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एतिहात बरतने की आवश्यकता है । उस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने पीएम को राज्य में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। मुंबई और पुणे एमएमआर में आने वाले शहरों जबरदस्त तैयारी का विवरण पीएम को दिया। और इलाज के लिए दवाइयां की उपलब्धता, पीपीई किट, कोरोना के खिलाफ टिक के शोध जारी होने की जानकारी दी ।