
Lockdown 3.0: मंत्री जी चले थे पुलिस का स्टिंग करने... हो गए फेल
मुम्बई। लॉक डाउन में एक तरफ कोरोना वारियर्स पूरी सिद्दत से काम कर रहे हैं। डॉक्टर और नर्स लोगों का इलाज करने में जुटे हैं तो वहीं पुलिस रेड जोन और कंटेंटमेंट जोन की सुरक्षा में जुटी हुई है। ऐसे में राज्य के एक मंत्री ने पुलिस के काम काज का जायजा लेने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया। मंत्री जी अपना चेहरा छुपाकर पुलिस की लापरवाही को उजागर करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने निकले थे लेकिन वे असफल रहे उल्टा पुलिस ने उन्हें पकड़ कर दंडित भी किया और पुलिस ने खरी-खोटी सुनाई
राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अकोला में बादलपुरा गांव के पास कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस कर्मियों का स्टिंग बनाने के प्रयास में थे. एक मोटरसाइकिल के पिछली सीट पर सवार होकर वे कंटेन्मेंट ज़ोन में प्रवेश करने के फिराक में थे। अपने चेहरे को उन्होंने गमछे से बांध रखा था। ताकि पुलिस उन्हें पहचान ना पाए ।लेकिन पुलिस ने उन्हें उक्त ज़ोन के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया। और खूब फटकार लगाई और डंडे भी उठाए । पुलिस तमाम जांच पड़ताल करने लगी। करवाई की धमकी देकर लौट दिया। ऐसा करने वाले बच्चू कडू को नियम तोड़ने के कारण पुलिस ने खरी-खोटी सुनाई .
Published on:
14 May 2020 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
