7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lockdown 3.0: सेना बुलाने की ख़बर अफवाह.जरूरत पड़ी तो सीआरपीएफ को बुलाएंगे- CM उद्धव

उद्धव( CM Uddhav Thakeray) ने कहा कि केंद्र(central) समांतर पुलिस(police) सेवा ली जा सकती है । लेकिन उसपर अभी कोई निर्णय नही हुआ है। इससे राज्य की पुलिस को थोड़ा आराम(relax) मिलेगा, उन्हें छुट्टी(leave) दी जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में सेना बुलाने की ख़बर उड़ रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown 3.0: सेना बुलाने की ख़बर अफवाह.जरूरत पड़ी तो सीआरपीएफ को बुलाएंगे- CM उद्धव

lockdown 3.0: सेना बुलाने की ख़बर अफवाह.जरूरत पड़ी तो सीआरपीएफ को बुलाएंगे- CM उद्धव

मुम्बई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सेना बुलाये जाने की ख़बर को अफवाह बताते हुए कहा कि राज्य में सेना की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हां यदि जरूरत पड़ी तो सीआरपीएफ को बुलाएंगे ताकि पिछले 2 महीने से लगातार सेवा दे रही राज्य पुलिस को विश्राम करने का मौका मिल सके। उद्धव ने कहा कि केंद्र समांतर पुलिस सेवा ली जा सकती है । लेकिन उसपर अभी कोई निर्णय नही हुआ है। इससे राज्य की पुलिस को थोड़ा आराम मिलेगा. उन्हें छुट्टी दी जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में सेना बुलाने की ख़बर उड़ रही थी।
सोशल मीडिया पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर घबराए नहीं, अस्वस्थ होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने हिंदी में बात करते हुए मजदूरों से कहा कि आपको परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। संयम बनाए रखें सरकार आपके साथ है आपके सहयोग से सरकार और आपका दोनों का भला होगा। अन्य राज्यों के साथ बातचीत जारी है। ट्रेन शुरू होने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कई राज्यों में ट्रेन छोड़ी जा रही है। सभी को घरवापसी कराने की जिम्मेदारी सरकार की है