
Maha Crime: पालघर में मॉब लिंचिंग, साधु-संतों को इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, गृह मंत्री ने कहा ऐसा...
मुंबई. देश भर में लागू लॉकडाउन का जबरदस्त उल्लंघन महाराष्ट्र में देखने को मिला। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के समीप पालघर में दो साधु-संतों को समेत उनके ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला गया। अब इस मामले में जहां पूरा देश हैरान है, वहीं इस मसले को लेकर देश भर के साधु-संत की ओर से महाराष्ट्र सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है। इस घटना का सोशल मीडिया पर भी बढ़-चढ़कर गुस्सा देखा जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की जहां अपील की गई है, वहीं इस मामले की जांच आईजी स्तर पर कराए जाने आदेश दिए गए हैं।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश...
वहीं इस मसले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है। जिनकी जान गई वह अलग धर्मीय नहीं हैं, वहीं बेवजह उठे एक विवाद को लेकर पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, जबकि सामाजिक कार्यों में व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके विपरीत मुंबई से सूरत जाने वाले तीन लोगों की पालघर पुलिस ने हत्या मामले में सोमवार तक 101 लोगों की गिरफ्तारी की है। साथ ही सरकार की ओर से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व के थे साधु...
दरअसल, पालघर के गडचिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि निहत्थे और बुजुर्ग साधु-संतों कि इस घटना से जहां पूरा देश शर्मसार है। वहीं पता चला है कि भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व स्थित हनुमान मंदिर के हैं और वे सूरत अपने गुरु के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। लॉकडाउन के चलते पुलिस ने उन्हें हाईवे पर जाने से रोक दिया था, जिसके चलते हुए ग्रामीण इलाकों की ओर मुड़ गए और वहीं वे मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए। हालांकि पुलिस की ओर से 101 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Updated on:
20 Apr 2020 01:19 pm
Published on:
20 Apr 2020 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
