
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच वरिष्ठ नेता शरद पवार का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि आने वाले समय में छोटे दल कांग्रेस में विलय कर सकते है। पवार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है।
शरद पवार के इस बयान पर महाराष्ट्र के कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) दोनों लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में विलय कर देंगे। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरद पवार की टिप्पणी छोटी पार्टियों के लिए थी लेकिन उनकी पार्टी छोटी नहीं है।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) पहले ही कांग्रेस की विचारधारा वाली पार्टी हो गई है। शिंदे ने कहा, पवार बड़े नेता हैं और वह इस तरह के बयान देते रहते हैं। लेकिन उद्धव गुट पहले ही कांग्रेस बन चुका है। केवल विलय की औपचारिकता बाकी है।
वरिष्ठ पवार की टिप्पणी पर बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की टिप्पणी से पता चलता है कि उनके लिए अपनी पार्टी को संभालना मुश्किल हो गया है।
हालांकि उद्धव ठाकरे ने विलय की अटकलों को खारिज करते हुए शिंदे और फडणवीस पर हमला बोला है। पुणे जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, शिंदे और फडणवीस ऐसे बोल रहे हैं जैसे उन्होंने भांग खा रखी हो। पवार साहब ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों का कांग्रेस में विलय हो सकता है। लेकिन शिवसेना कोई छोटी पार्टी नहीं है।
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वह भविष्य में सबसे पुरानी पार्टी के साथ क्षेत्रीय दलों के संभावित विलय पर पवार की टिप्पणी से सहमत हैं। पूर्व सीएम चव्हाण ने कहा कि छोटे दल उनकी पार्टी के साथ सहयोग करेंगे या विलय करेंगे, यह 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा।
Updated on:
09 May 2024 08:48 pm
Published on:
09 May 2024 08:47 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
