
लोनावला और इगतपुरी में भारी बारिश
Maharashtra Heavy Rain in Lonavala And Igatpuri: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मूलाधार बारिश हो रही है। मुंबई से 83 किलोमीटर दूर लोनावला और 120 किलोमीटर दूर इगतपुरी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। नासिक जिले में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। इगतपुरी तालुका में बारिश का रौद्र रूप दिख रहा है। यहां पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। पूरे तालुका में अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने इगतपुरी तालुका में बारिश को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया है और एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। तालुका प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि आज के दिन बहुत जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और माता-पिता से भी यही अपील की गई। यह भी पढ़े-Mumbai Rains: मुंबई में फिर तेज बारिश शुरू, IMD ने 72 घंटों के लिए जारी किया है ऑरेंज अलर्ट
इगतपुरी शहर के विभिन्न हिस्सों में घरों में पानी घुस गया है और अभी भी बारिश हो रही है। जिस वजह से स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीँ, इगतपुरी के दारणा बांध के 52 गेट से एक साथ पानी छोड़ा गया है। लगातार बारिश से बांध में पानी तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण इसके 52 गेट खोल दिए गए हैं। दारणा बांध का यह पानी गोदावरी नदी में जाता है। इसलिए नदी किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
उधर, लोनावला में मूसलाधार बारिश हो रही है और पिछले 24 घंटों में यहां 220 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस घाट इलाके में अब तक कुल 1,522 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। पिछले साल आज की तारीख तक 1,176 मिमी बारिश हुई थी।
लोनावला में पिछले छह दिनों में 952 मिमी बारिश हुई है। हालांकि, यहां जून महीने में अच्छी बारिश नहीं हुई थी, लेकिन जुलाई में बारिश ने लोनावला और मावळ के लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां नदियां और नाले उफान पर हैं। मावळ इलाके में कई जगह खेत झीलों में तब्दील हो गए हैं तो कहीं सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने यहां अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी की है।
Published on:
12 Jul 2022 01:10 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
