17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

maha election :ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लड़ेगा चुनाव, बनेंगे मुख्यमंत्री

आदित्य लड़ेंगे चुनाव , खुद किया घोषणा , ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लड़ेगा चुनाव राउत ने कहा आदित्य मुख्यमंत्री बनेंगे उद्धव की जगह रश्मि ठाकरे थी उपस्थित

less than 1 minute read
Google source verification
maha election :ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लडेगा चुनाव, बनेंगे मुख्यमंत्री

maha election :ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लडेगा चुनाव, बनेंगे मुख्यमंत्री

मुंबई .शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में होंगे . ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है . सोमवार को वरली में आयोजित शिवसेना के महासभा में आदित्य ने स्वयं अपने उम्मीदवारी की घोषणा की . आदित्य ने कहा कि मै चुनाव लडूंगा ,आज मै घोषणा करता हूँ कि वरली से मै शिवसेना के टिकट से चुनाव लडूंगा . मै अपने सपने के लिए यह काम नहीं कर रहा हूँ , अपने किसी भी व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए राजनीती में नहीं उतर रहा हूँ .
आदित्य ने कहा कि यही सही समय है जब महाराष्ट्र को विकास के नए आयाम तक ले जाया जा सकता है . उन्होंने जनता से अपने साथ होने की हामी भराते हुए ऐलान किया की महाराष्ट्र को पिछले कई दशक से आगे लाने के लिए शिवसेना काम कर रही है . आदित्य के बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के मुख्यमंत्री आदित्य बने यही जनता की इच्छा है।आगामी दिनों में महाराष्ट्र की जनता शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे के परिवार के एक सदस्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेगी . जनता के सपने को साकार करने के लिए राजनिति उतरे है . इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे नहीं उपस्थित थे . लेकिन उनकी जगह आदित्य की माता रश्मि ठाकरे मौजूदा थी . साथ ही इस समय बड़ी संख्या में कांग्रेस -एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश किया . शिव बंधन बंधकर आदित्य ने मुंबई बैंक के संचालक मंडल के सदस्य एवं अन्य कई कांग्रेस -एनसीपी के कार्यकर्ताओं को शिवसेना में प्रवेश दिलाया