12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

maha politics: मै समुन्दर हूँ लौटकर आऊंगा -फडनवीस

मै समुन्दर हूँ लौटकर आऊंगा - devendra fadnvis मै पुनः आऊंगा ( i will come back soon ) लेकिन कब आऊंगा यह समय (time) नहीं बताया था विधानसभा चुनाव प्रचार में "मै फिर आऊंगा " के इस नारे को लेकर कटाक्ष  

less than 1 minute read
Google source verification
maha politics: मै समुन्दर हूँ लौटकर आऊंगा -फडनवीस

maha politics: मै समुन्दर हूँ लौटकर आऊंगा -फडनवीस

मुंबई. विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता चुने जाने के बाद फडनवीस ने जहां सदन में सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा वही सत्ता पक्ष पर जम कर हमला किया . शेरो शायरी के अपने अंदाज में फडनवीस ने सत्ता पक्ष की तरफ से किए गए टिपण्णी का खूब जवाब दिया .
विधानसभा चुनाव प्रचार में "मै फिर आऊंगा " देवेन्द्र फडनवीस के इस नारे को लेकर हो रहे कटाक्ष के जवाब में उन्होने कहा कि मैंने कहा था कि मै पुनः आऊंगा लेकिन कब आऊंगा यह समय नहीं बताया था . लेकिन इतना तो पक्का है कि मै फिर आऊंगा . उन्होंने एनसीपी नेता छगन भुजबल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भुजबल साहब चिंता मत कीजिये जल्द ही आप हमारे साथ होंगे .जब शिवसेना और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है तो राजनीती में कुछ भी हो सकता है . अपने विरोधियों को जवाब में फडनवीस ने " मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बसा लेना मै समुन्दर हूँ, लौटकर फिर आऊंगा" इस शायरी को पढ़कर सुनाया . चुनाव प्रचार के दौरान फडनवीस ने मै फिर आऊंगा के नारे पर जोर दिया था , जिसे लेकर कई नेताओं ने भी सदन में कटाक्ष किया था ,
उन्होंने बताया कि उद्धव ठकारे को मुख्यमंत्री बनने पर अभिनन्दन देने कि इच्छा शनिवार को ही थी, लेकिन वे सदन में उपस्थित नहीं थे . उन्हें बहुत बहुत अभिनन्दन , उनके नेतृत्व ने सरकार जन हित में जो भी काम करेगी , पूरा विपक्ष उनके साथ होगा. लेकिन सरकार कोई ऐसा काम ना करें जिसके वजह से उसे विरोधी पक्ष के विरोध का सामना करना पड़े . ऐसी अपेक्षा मै करता हूं .