
Municipal Corporation: Expenditure increased, debt increased
Jalna Crime News: महाराष्ट्र के जालना में चोरी की एक जघन्य घटना ने शहर को हिला कर रख दिया है। शहर के प्रसिद्ध थोक कपड़े की दुकान नथुमल वासुदेव में करोड़ों की चोरी हुई है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुकान से एक करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी चोरी होने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में पता चला है कि सोमवार तड़के थोक कपड़े की दुकान से 1.70 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मुंबई और पुणे में है कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, इस वजह से बढ़ी चिंता!
सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम को भी साथ ले गए, हालांकि एक कैमरा चालू है।
अधिकारी ने कहा, “दुकान के मालिक महेश नैथानी सुबह दुकान पर पहुंचे और तिजोरी को खुला पाया. तिजोरी में से पैसे गायब मिले है। हालांकि ताला तोड़ने के कोई संकेत नहीं था। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटना स्थल से नमूने एकत्र किए है. साथ ही छूटे हुए कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है।”
निरीक्षक ज्ञानेश्वर पयघन ने कहा, “दैनिक लेन-देन की नकदी को तिजोरी में रखा गया था, जो हालांकि बंद नहीं थी।” क्राइम ब्रांच के अधिकारी सुभाष भुजंग ने कहा कि हो सकता है कि चोर एयरकंडीशनर (AC) वाली जगह से अंदर आए हों। इसलिए पुलिस द्वारा क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी की जांच की जा रही है। लेकिन इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
इस मामले में सदर बाजार थाने में अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दुकान मालिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 23 से 25 दिसंबर के बीच दुकान में एकत्रित राशि को स्ट्रांग रूम में रखा गया था। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा किया है। साथ ही डॉग स्कॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है और स्थानीय क्राइम ब्रांच भी चोरों की तलाश कर रही है।
Published on:
27 Dec 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
