
Maharastra: कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील हुआ भिवंडी का इंदिरा गांधी अस्पताल, 100 बेड की सुविधा
भिवंडी. पावरलूम नगरी में कोरोना की रोकथाम के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल (IGM) उप-जिला अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है। राज्य सरकार और मनपा प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस 100 बेड का अस्पताल (Hospital) बनाया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल थोरात के मुताबिक अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 20 बेड का आईसीयू बनाया गया है।
डॉ. थोरात ने कहा कि स्थानीय कोरोना मरीज को मुंबई अथवा ठाणे भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम कोविड-19 से जंग लडऩे के लिए मुस्तैद हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से तल मंजिला पर कोरोना के लिए बनाए गए वार्ड में डॉक्टरों (Doctor's) और मरीजों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं।
डॉक्टरों के साथ मनपा आयुक्त की बैठक
भिवंडी में रविवार को एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने चिकित्सा अधिकारी, नर्सों और स्वास्थ्य निरीक्षकों की आपात बैठक की। साथ ही संबंधित परिसर को सील कर कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही फॉगिंग की गई।
40 लोगों की टीम बनाई, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क-दस्ताना अनिवार्य
आयुक्त ने चिकित्सा अधिकारी, नर्स, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, प्रभाग के सभी भू-भाग लिपिक आदि को मिलाकर 40 लोगों की टीम बनाई है। इस टीम को घर-घर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही आयुक्त ने यह चेतावनी दी है कि जो जांच में सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आष्टीकर ने मनपा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क (Mask) और दस्ताना (Gloves) इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।
Published on:
14 Apr 2020 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
