23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनयू हिंसा के लिए एबीवीपी जिम्मेदार, भाजपा दफ्तर पर एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बांबे आईआईटी (IIT, Bombay) के छात्रों ने भी जेएनयू घटना की निंदा की। आईआईटी के छात्रों का कहना है कि फीस (fee) वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों (students) पर हमला इस बात का संकेत है कि सरकार युवाओं की आवाज (voice) दबा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनयू हिंसा के लिए एबीवीपी जिम्मेदार, भाजपा दफ्तर पर एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जेएनयू हिंसा के लिए एबीवीपी जिम्मेदार, भाजपा दफ्तर पर एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मुंबई. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू सेंट्रल यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों पर हुए हमले का देश भर में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यकर्ताओं ने भाजपा (BJP) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जेएनयू में हुई हिंसा के लिए भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी (ABVP) जिम्मेदार है। प्रदर्शन का अंदेशा पहले से होने के कारण भाजपा कार्यालय के पास पहले से पुलिस (Police) बंदोबस्त था। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत (custody) में लिया।

जेएनयू में हिंसा की जानकारी मिलते ही रविवार रात ही बड़ी संख्या में छात्र गेट वे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर हाथ में कैंडल (csndle) लेकर पहुंचे। गेटवे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था। छात्रों ने जेएनयू हिंसा के लिए भाजपा सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया।

आईआईटी बांबे के छात्रों ने एक बयान जारी कर कहा, हम इस हिंसा की निंदा करते हैं। जिस तरह से फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों पर हमला हुआ उससे स्पष्ट है कि सरकार युवाओं की आवाज दबा रही है, उन्हें डराने का काम किया जा रहा है।